Milk prices: अरे कम करो दूध का इस्तेमाल, फिर इतने रु से बढ़ी कीमत, जानिये किस राज्य के लोगो को मिलेगा महंगा दूध,दूध महंगा हो गया है, दाम बढ़ गए हैं. महंगाई का लोगों को बड़ा झटका लगा है. दूध के दाम में ₹2 की बढ़ोत्तरी हुई है. जिसके बाद अब दूध खरीदने वालों को पहले से ₹2 ज्यादा देने होंगे. दरअसल, आज दक्षिण भारतीय ग्राहकों को अचानक झटका लगा है.
क्योंकि सरकारी संगठन कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने दूध की कीमत बढ़ा दी है. इसके पहले भी दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत ₹2 बढ़ी थी और अब कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने दाम बढ़ा दिए हैं.
इस तरह मदर डेरी और अमूल के बाद अब केएमएफ नंदिनी ब्रांड का दूध भी महंगा हो गया है. जिसका ऐलान खुद ब्रांड ने किया है. इस तरह हर पैकेट की कीमत ₹2 बढ़ गई है. लेकिन यहां ग्राहकों को कुछ राहत भी मिलती है, आइए जानते हैं कैसे.
Milk prices: अरे कम करो दूध का इस्तेमाल, फिर इतने रु से बढ़ी कीमत, जानिये किस राज्य के लोगो को मिलेगा महंगा दूध
दूध के दाम बढ़ने के बाद भी ग्राहकों को थोड़ी राहत मिलती है. क्योंकि अब दूध के पैकेट में 50 मिलीलीटर ज्यादा दूध मिलेगा. मतलब कि अगर 500 मिलीलीटर का दूध पैकेट है तो अब उसमें 550 मिलीलीटर दूध होगा और दाम ₹2 ज्यादा होंगे. इस तरह 50 मिलीलीटर दूध बढ़ा है और कीमत ₹2 बढ़ी है. आइए जानते हैं पैकेट कितने का होगा.
Read Also: New Rajdoot Bike: नए अवतार में धमाल मचाने को तैयार ये धांसू बाइक अब होंगे मजे ही मजे
कौन सा पैकेट कितने का हुआ, जानिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार पैकेट के हिसाब से दूध की बढ़ी हुई कीमत जानें.
नीली पैकेट वाला दूध अब ₹43 के बजाय ₹45 में मिलेगा. नीली पैकेट वाला दूध अब ₹42 के बजाय ₹44 में मिलेगा. ऑरेंज स्पेशल दूध अब ₹48 के बजाय ₹50 में मिलेगा. ऑरेंज पैकेट वाला दूध अब ₹46 के बजाय ₹48 में मिलेगा. समृद्धि दूध अब ₹51 के बजाय ₹53 में मिलेगा. शुभम दूध अब ₹48 के बजाय ₹50 में मिलेगा. शुभम दूध अब ₹49 के बजाय ₹51 में मिलेगा. शुभम डबल टोंड दूध अब ₹41 के बजाय ₹43 में मिलेगा. शुभम दूध अब ₹49 के बजाय ₹51 में मिलेगा.