कालका-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 की मौत, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Mirzapur Train Accident:-मिर्जापुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई. ये सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए थे और गलत दिशा में ट्रेन से उतरने के कारण उनकी मौत हो गई. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है और बचाव कार्य जारी है. रेलवे प्रशासन ने जाँच के आदेश दे दिए हैं, जबकि स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मची हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जाँच के आदेश दिए हैं.

आखिर कैसे हुआ हादसा ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी तीर्थयात्री गोमो चोपन पैसेंजर से चुनार रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। बताया जा रहा है कि वो स्टेशन से बाहर निकलने के लिए प्लेटफ़ॉर्म पार कर रहे थे, तभी हावड़ा से कालका जा रही कालका मेल ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं इस दौरान आरपीएफ और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे और बचाव एवं राहत कार्य जारी था।

Read Also: भीषण सड़क हादसा; बेकाबू डंपर ने एक दर्जन वाहनों को कुचला, 14 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में भी मची अफरा-तफरी

ऐसा ही एक हादसा बीते दिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुआ. दरअसल, मंगलवार को भी ऐसा ही एक दर्दनाक रेल हादसा देखने को मिला है. बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास एक लोकल पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई, इतना ही नहीं इस दौरान 20 अन्य लोग घायल हो गए. हादसे के दौरान, लोकल ट्रेन का पहला डिब्बा मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे के ऊपर चढ़ गया. हादसे की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. ऐसे पूरी रात बचाव टीमें बचाव कार्य में जुटी रहीं.

Leave a Comment