Monsoon Rain Update : मध्यप्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Monsoon Rain Update :- मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डीप डिप्रेशन की वजह से बारिश कराने वाला स्ट्रॉन्ग सिस्टम फिर एक्टिव हो गया है। भोपाल में सोमवार दोपहर करीब एक बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई। नर्मदापुरम में तवा बांध के तीन गेट चार-चार फीट तक खोलकर 20 हजार क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है।

भोपाल के केरवा डैम के भी 3 गेट खुले हैं। ये गेट ऑटोमेटिक हैं, गवर्निंग लेवल पर पानी आने पर अपने आप खुल जाते हैं। उज्जैन के गंभीर बांध के भी 2 गेट खोलने पड़े हैं। बारिश के चलते खरगोन में सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है।

सोमवार को बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, इंदौर, उज्जैन समेत 22 जिलों में तेज बारिश होगी। इन जिलों में 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान जताया गया है। जबलपुर, ग्वालियर और बाकी जिलों में भी गरज-चमक के साथ पानी गिरने के आसार हैं।

3 दिन प्रदेश में तेज बारिश का दौर – Monsoon Rain Update

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दावले ने बताया कि सितंबर में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर अगले 24 घंटे के दौरान ज्यादा रहेगा।

Read Also : MP Crime News – गुस्साए मामा ने मां के सामने 3 साल की भांजी को चाकू घोंपकर मार डाला

खरगोन में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित – Monsoon Rain Update

खरगोन में रविवार को शहर समेत पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश हुई। खंडवा रोड पर बनी निचली बस्तियों में पानी भर गया। भोगा नाला और कुंदा नदी में बाढ़ की स्थिति है।

बारिश के अलर्ट के बीच सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानूडे ने सभी स्कूलों में नर्सरी से 12वीं तक की क्लासेस नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं।

Monsoon Update: IMD issues red alert for Maharashtra, heavy rainfall likely  in THESE regions; National Capital expected to get light rain today - India  News | The Financial Express

​​​​​​प्रदेश में ​सामान्य कोटा पूरा होने में 2.8 इंच पानी की जरूरत – Monsoon Rain Update

प्रदेश में अब तक 34.5 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन के कोटे की 92% से अधिक है। 2.8 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा। मंडला में सबसे ज्यादा 47 इंच पानी गिर चुका है। सिवनी में आंकड़ा 45 इंच से अधिक है। रीवा में सबसे कम 23 इंच बारिश ही हुई है।

प्रदेश के 10 जिलों में 40 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 47.19 इंच बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप- 10 जिलों में मंडला के अलावा सिवनी, सीधी, डिंडौरी, श्योपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम और सागर हैं।

Leave a Comment