मोरिंगा हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसे सहजन के नाम से भी जाना जाता है. मोरिंगा प्रोटीन का खज़ाना है. विटामिन और मिनरल्स भी इसमें अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. इसी वजह से इसे पोषण का पावर हाउस भी कहा जाता है. लोग मोरिंगा को सब्जी बनाकर खाते हैं. बता दें इसके पत्ते भी सेहत के लिए लाभदायक होते हैं. तो अगर आप अपने घर में मोरिंगा का पौधा लगाना चाहते हैं लेकिन आपके पास जमीन नहीं है, तो आप गमले में भी मोरिंगा का पौधा उगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि गमले में मोरिंगा का पौधा लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
धूप वाली जगह का चुनाव करें
सबसे पहले आपको यह बता दें कि मोरिंगा का पौधा आपको धूप वाली जगह में ही लगाना है. इसलिए आपको यह सोचना होगा कि आप गमला किस जगह रखेंगे. जहां पूरे दिन तेज धूप आती हो.
गमले का चुनाव
इसके बाद मोरिंगा का पौधा उगाने के लिए आपको एक बड़ा गमला लेना होगा. अगर इसका साइज 24 x 24 इंच का हो तो अच्छा रहेगा.
मिट्टी का मिश्रण तैयार करें
मोरिंगा लगाने के लिए आपको मिट्टी को अच्छे से तैयार करना होगा. जिसमें आप 75% गार्डन की मिट्टी लेंगे और उसमें 10% ऑर्गेनिक खाद के साथ 15% रेत मिलाएंगे.
तापमान का ध्यान रखें
मोरिंगा का पौधा गर्मियों में उगाया जाता है. इसे उगाते समय 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान अच्छा माना जाता है.
Read Also: OnePlus की पुंगी बजा देंगा Vivo का तगड़ा स्मार्टफोन, चकाचक कैमरे के साथ 5000mAh बैटरी
बीज या कटिंग से उगाएं पौधा
आप मोरिंगा का पौधा दो तरीकों से उगा सकते हैं. पहला तो यह कि आप इसे कटिंग से उगा सकते हैं या बीज से, अगर आप इसे कटिंग से उगा रहे हैं तो आप 6 फीट की एक टहनी काट लेंगे. जिसे आप किसी पुरानी मोरिंगा के पौधे से ले सकते हैं, और फिर आप उसे एक मीटर गहरी मिट्टी में लगाएंगे और साथ ही इस बात का ध्यान रखना होगा कि मिट्टी में नमी बनी रहे.
लेकिन अगर आप बीज से इसे उगा रहे हैं तो बीज को चार से पांच घंटे पानी में भिगोना होगा. उसके बाद आप उसे किसी हल्के गीले कपड़े में लपेटकर किसी बंद डिब्बे में रख दें, और दो तीन दिन बाद आपको उसे मिट्टी में लगाना होगा. क्योंकि इतने दिनों में बीज अंकुरित हो जाएगा.
आपको बीज को मिट्टी में लगभग 2 इंच की गहराई में लगाना है, और मिट्टी में नमी बनाए रखनी है. जब आप पौधा लगा रहे हैं तो शुरुआत में आप उसे बहुत धूप वाली जगह पर न रखें. बल्कि आप उसे ऐसी जगह रखें जहां थोड़ी धूप और थोड़ी छाया मिले.