जल्द लॉन्च होगा Moto X70 Air Pro, 50MP कैमरा, 16GB RAM और दमदार बैटरी की पूरी डिटेल लीक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Moto X70 Air Pro 5G Launched :- मोटोरोला ने चीन में X70 सीरीज़ के Moto X70 Air Pro के लॉन्च की तारीख कन्फर्म कर दी है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन 20 जनवरी, 2026 को अपने होम मार्केट में सुबह 7:20 बजे लोकल टाइम पर लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस के लिए एक माइक्रोसाइट पहले ही मोटोरोला चीन की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो चुकी है, जिसमें कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स बताए गए हैं।

डिजाइन

Moto X70 Air Pro फोन ऑल-मेटल फ्रेम के साथ आएगा और सिर्फ 5.25mm मोटा होगा। जबकि इसका वजन 186 ग्राम शेयर किया गया है। कंपनी इसे Ink Black और Phoenix Gold कलर ऑप्शन में पेश करेगी।

डिस्प्ले

Moto X70 Air Pro में 6.78 इंच का OLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। यह पैनल BOE Q10 मटेरियल पर आधारित होगा और अल्ट्रा-नैरो बेजल्स देखने को मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

Read Also: Samsung का ये नया फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, सामने आई टाइमलाइन – 

परफॉरमेंस के लिहाज से यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से लैस होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Android 16 पर रन करेगा। जिसमें Tianxi AI फीचर्स भी मिलेंगे। माइक्रोसाइट के अनुसार, फोन तीन मेमोरी ऑप्शंस में आएगा। जिसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज, 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज और टॉप में 16GB रैम के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

कैमरा फीचर्स

Moto X70 Air Pro में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। जिसे 3.5° गिम्बल-लेवल AI एंटी-शेक सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। कैमरा सिस्टम डुअल 8K फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग, 100x सुपर जूम और बेहतर एंटी-शेक वीडियो लेने की सुविधा मिल पाएगी। खास बात यह है कि इसका इमेजिंग सिस्टम Chinese National Geography के साथ को-ब्रांडेड होगा।

बैटरी

Moto X70 Air Pro में 5,200mAh की बैटरी मिलेगी। जो 90W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ऑडियो के लिए फोन में BOSE-ट्यूनड डुअल 1511E स्पीकर्स मिलेंगे। जबकि बेहतर वाइब्रेशन फीडबैक के लिए X-axis लीनियर मोटर की पेशकश होगी।

Leave a Comment