Motorola Edge 70 5G :- Motorola कंपनी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है। हालांकि ब्रांड ने अभी तक इस आने वाले फोन का नाम नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह मोटोरोला एज 70 5G होगा।
कंपनी द्वारा शेयर की गई वीडियो में कमिंग सून लिखा गया है। मोटोरोला ने इसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन बताया है। ब्रांड की ओर से बैटरी की एमएएच पावर तो शेयर नहीं की गई है लेकिन यह जरूर कहा गया है कि फुल चार्ज के बाद यह मोबाइल कई दिन का बैकअप दे सकता है। जैसा कि हमने पहले बताया कि कंपनी द्वारा फोन का नाम और लॉन्च डेट शेयर नहीं की गई है। इससे जुड़ी नई अपडेट आते ही पाठकों को सूचित कर दिया जाएगा।
बीते दिनों मोटोरोला ‘जी’ सीरीज का Moto G76 5G फोन इंडियन सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म BIS पर लिस्ट हुआ था। हमारा अंदाजा है कि कंपनी द्वारा टीज़ किया गया मोबाइल यही हो सकता है। यह स्मार्टफोन बीआईएस के साथ ही 3C, EEC और TENAA पर भी XT2537-4 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ था। इस लिस्टिंग्स में मोटो जी76 की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।
सबसे पहले बैटरी की ही बात करें तो टेना पर इस फोन को 6,790एमएएच बैटरी कैपेसिटी के लिए लिस्ट किया गया था। यानी Moto G76 7,000mAh Battery पर लॉन्च हो सकता है। मोटोरोला इंडिया ने भी टीज़र में अपने डिवाइस को बड़ी बैटरी वाला मोबाइल कहा है। यह लिंक भी ईशारा करता है कि शायद अपकमिंग फोन मोटो जी76 ही होगा। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 33W फास्ट चार्जिंग दिए जाने की जानकारी भी लिस्टिंग में सामने आ चुकी है।
Read Also: जानिए Android डिवाइस पर AI फीचर्स कैसे करें बंद ?
मोटो जी76 5जी फोन को टेना पर 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन से लैस दिखाया गया है। यह टीएफटी डिस्प्ले है जिसपर 16.7मिलियन कलर सपोर्ट मिलेगा। लिस्टिंग के अनुसार यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से भी लैस हो सकता है। मोबाइल चिपसेट की जानकारी तो किसी भी सर्टिफिकेशन में सामने नहीं आई है लेकिन टेना के मुताबिक फोन का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा।
टेना लिस्टिंग में यह स्मार्टफोन 6GB, 8GB और 12GB RAM के साथ लिस्ट हुआ था और इसमें 128GB, 256GB और 512GB मेमोरी दिए जाने की बात सामने आई है। लिस्टिंग के अनुसार मोटो जी76 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

