Motorola Edge G76 5G:- Motorola ने पिछले साल अपनी ‘G’ सीरीज़ के मिड-बजट स्मार्टफोन Moto G75 5G को ग्लोबल मार्केट में उतारा था। अब इसका सक्सेसर भी मार्केट में आने की तैयारी में है। कंपनी बहुत जल्द नया Moto G76 5G फोन लॉन्च कर सकती है।
Moto G76 5G फोन को TENAA पर मॉडल नंबर XT2537-4 के साथ लिस्ट किया गया है। यहां फोन के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। इसी फोन को ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) ने भी सर्टिफाइड किया है, जिससे पता चलता है कि नया मोटोरोला फोन इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि Moto G76 5G स्मार्टफोन को 3C और EEC सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी मॉडल नंबर XT2537-2 के साथ स्पॉट किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेना पर मोटो जी76 5जी फोन को 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन से लैस दिखाया गया है। यह टीएफटी डिस्प्ले है जिसपर 16.7मिलियन कलर सपोर्ट मिलेगा। लिस्टिंग के अनुसार यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से भी लैस हो सकता है।
Moto G76 5G को ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। लिस्टिंग में मोबाइल चिपसेट के नाम की पुष्टि तो नहीं हो पाई है लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि इस मोटोरोला फोन का प्रोसेसर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। लिस्टिंग में यह स्मार्टफोन 6GB, 8GB और 12GB RAM से लैस बताया गया है जिसे वचुर्अल रैम तकनीक के जरिये 18GB RAM तक की पावर दी जा सकेगी।
Read Also: Realme 15X 5G ने 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ ली धमाकेदार एंट्री, जानिए कीमत
टेना लिस्टिंग में मोटो जी76 5जी फोन के कुल चार स्टोरेज वेरिएंट सामने आए हैं। इनमें 128GB, 256GB और 512GB मेमोरी के साथ ही 1टीबी स्टोरेज भी शामिल है। बताते चलें कि इस अपकमिंग मोटोरोला स्मार्टफोन का डायमेंशन 166.2 x 76.5 x 8.7mm और वजन 210 ग्राम बताया गया है।
Moto G76 बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। टेना के मुताबिक पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल में 6,790mAh Battery दी जा सकती है। हालांकि इस बात की गुंजाइश भी है कि शायद मार्केट में यह मोबाइल 6800एमएएच या 7000एमएएच बैटरी पर पेश कर दिया जाएगा। वहीं लिस्टिंग में मोटो जी76 में 33W फास्ट चार्जिंग दिए जाने की जानकारी भी सामने आ गई है।
लिस्टिंग में मोटो जी76 5जी फोन की कैमरा डिटेल्स का भी खुलासा हो गया है। टेना के अनुसार यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G76 5G फोन को 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
कंपनी की ओर से अभी मोटो जी76 5जी फोन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ ही दिनों इसे टीज़ कर दिया जाएगा। इस Motorola से जुड़ी नई जानकारी सामने आते ही खबर को अपडेट करते हुए पाठकों को सूचित कर दिया जाएगा।