MP Breaking News:- मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रेलवे पटरी पार करते समय एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार देर शाम जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर सलामतपुर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान 16 वर्षीय जयेश लोधी के रूप में हुई है, जो खेमखेड़ी गांव का निवासी था।
सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जयेश लोधी सोमवार को स्कूल में परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान, रेल पटरी पार करते समय वह एक मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया।
ट्रेन की टक्कर से छात्र की मौत
वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस हृदय विदारक घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने के साथ आसपास के 20 गांव को जोड़ने वाले इस मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।

