MP Breaking News :- मध्यप्रदेश के राजगढ़ में चार दिन पहले (22 जुलाई) जलती चिता को बुझाकर 23 साल की एक महिला का शव निकाला गया। 80 फीसदी जल चुकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन बॉडी की हालत देखकर पीएम करने वाले डॉक्टर भी चौंक गए।
बॉडी सिर और धड़ में बंटी थी। हाथ-पैर गायब थे। ऐसे में डॉक्टर के पैनल ने बॉडी को फॉरेंसिक जांच के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल भिजवा दिया। अभी रिपोर्ट आनी बाकी है।
ससुरालवाले तो ताला लगाकर गायब हो गए हैं, लेकिन लड़की के परिवार वाले बेटी को न्याय दिलाने में जुटे हुए हैं। उनका आरोप है कि गहनों के लिए ससुरालवालों ने बेटी का मर्डर किया है। उन्होंने हाथ-पैर तक काटकर उसे जलाने की कोशिश की थी।
राजगढ़ से करीब 10 किमी दूर टांडीखुर्द गांव में 22 जुलाई को रीना तंवर की संदेहास्पद मौत हो गई थी। पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने शव को जलती चिता को बुझाकर निकाला और हत्या का शक जाहिर किया। कालीपीठ पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी ससुरालवाले पुलिस की पहुंच से दूर हैं। उनकी तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है।
यह भी पढ़े : MP News – विवादित पोस्टर; शराब के ठेके का नाम ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’
7 साल पहले हुई थी शादी.. MP Breaking News
लक्ष्मणपुरा गांव के रहने वाले रामप्रसाद तंवर कहते हैं- दो बेटे बड़ा विष्णु तंवर (27) और छोटा राजेश तंवर (17) है। बेटी रीना तंवर (23) बीच की थी।
रीना की शादी 7 साल पहले 20 अप्रैल 2018 को कालीपीठ थाने के गांव टांडीखुर्द के रहने वाले मिथुन तंवर से हुई थी। करीब तीन साल बाद गौना कर उसे ससुराल विदा किया था। रीना की डेढ़ साल की एक बेटी है। रीना की जब मौत हुई, तब वह 4 महीने की गर्भवती थी।
पिता रामप्रसाद तंवर कहते हैं- दामाद मिथुन और उसके परिवारवालों ने कुछ समय पहले 7 लाख रुपए में 3 बीघा जमीन का सौदा किया था। कर्ज चुकाने के लिए दामाद और ससुरालवाले बेटी रीना से उसके गहने मांग रहे थे। बेटी गहने देने को तैयार नहीं थी।