MP Breaking News: मध्य प्रदेश में बेटियों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर कांग्रेस अब उनकी सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अब सरकार से बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद करना बेमानी है। सोयाबीन के दाम को लेकर किसानों के लिए कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी। एमपी ब्रेकिंग न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर धोखेबाजों की सबसे बड़ी जमात और अपनी बात से पलटने वाली सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है तो वो बीजेपी है। झारखंड में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान की आलोचना करते हुए पटवारी ने कहा कि शिवराज जी ऐसे नेता हैं जिन्हें झूठ बोलने के लिए ऑस्कर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि जब वो मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने जनता और किसानों से कई वादे किए थे, लेकिन अब वो केंद्र में जाकर अपने सारे वादे भूल गए हैं। आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए कहा था कि सोरेन सरकार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार की मैया सम्मान योजना को लाडली बहना योजना की नकल बताया और भाजपा के सत्ता में आने पर महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।
“किसानों के लिए कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी”
एमपी ब्रेकिंग न्यूज से बातचीत में जीतू पटवारी ने किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “सरकार ने किसानों से झूठ बोला। तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रदेश की जनता से किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि को लाभ का धंधा बनाने का वादा किया था। एमएसपी को लेकर जो वादे किए थे, उनका क्या हुआ। बारिश के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई, शिवराज ने उसके लिए 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की बात कही, तो अब वह क्यों नहीं दे रही हैं। प्रदेश में उनकी सरकार है, केंद्र में वे कृषि मंत्री हैं और वे क्यों नहीं बोल पा रहे हैं। धोखा देने और अपनी बात से पलटने वालों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि किसानों के पक्ष में कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। आपको बता दें कि कांग्रेस लगातार सोयाबीन के लिए छह हजार रुपए की मांग कर रही है और हाल ही में किसानों की मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में किसान न्याय यात्रा भी बंद कर दी है। जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष ने झारखंड में शिवराज सिंह चौहान के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब शिवराज सिंह चौहान ने तत्कालीन सीएम कमल नाथ से किसानों को 40 हजार मुआवजा दिलाने का आग्रह किया था। लेकिन अब जब केंद्र और राज्य दोनों जगह उनकी सरकार है, तो किसानों को मुआवजा क्यों नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लाडली बहनों के साथ भी धोखा किया है। उन्हें 3000 देने का वादा करके सरकार सिर्फ 1250 रुपए देती है और दूसरी तरफ लाडली बहनों के पतियों को भारी भरकम बिजली बिल मिलते हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि ‘शिवराज उनसे झूठ बोल रहे हैं…अब उनके ये झूठ झारखंड में भी दोहराए जा रहे हैं। मैं हर मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगता हूं। मैं शिवराज सिंह से मिलकर उनसे सारे सवालों के जवाब मांगूंगा।’ बेटियों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरी
जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि 5 साल में कानून का डर कम हुआ है और महिलाओं पर अत्याचार दोगुना हो गया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार से कुछ नहीं होने वाला और विपक्ष के तौर पर हमारा कर्तव्य है कि बेटियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि “अब बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार से कोई उम्मीद करना बेकार है क्योंकि बीजेपी सरकार की प्राथमिकता कभी भी बेटियों की सुरक्षा नहीं रही है. सिर्फ सोशल मीडिया पर सरकार से मदद मांगने से बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा. अब कांग्रेस पार्टी बेटियों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर संघर्ष करेगी.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान की अगुवाई करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कर्ज और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा.
Ladli Bahna Yojna: माताओ बहनो पर नवरात्री में होगी धन की वर्षा,जान ले यह नया अपडेट