MP News: परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर युवक ने खुद भी फांसी लगाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP News: छिंदवाड़ा में एक आदिवासी युवक ने अपने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा ली। आरोपी ने पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर अपनी मां, बहन, भाई, भाभी और दो भतीजों-भतीजियों को मार डाला। उसने अपने घर पर मौजूद अपने चाचा के 10 साल के बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह अपनी जान बचाकर भाग निकला। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना तामिया तहसील के थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार-बुधवार की रात 2.30 बजे आरोपी दिनेश उर्फ ​​भूरा ने अपनी पत्नी (23), मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजे (5), दो भतीजियों (4 और डेढ़ साल) की हत्या कर दी। घटना के बाद से गांव के लोगों में खौफ है। गांव में पुलिस बल तैनात है। युवक ने अपने परिवार की हत्या और फिर आत्महत्या क्यों की, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। एसपी का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि परिवार बेरोजगारी और गरीबी के कारण तनाव में था।

सीएम ने कहा- घटना की जांच कराएंगे, मंत्री को गांव जाने के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘घटना की जांच कराएंगे। मैंने मंत्री संपतिया उइके को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि जब युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था तो उसकी शादी क्यों की गई। समाज से भी अपील है कि नया परिवार बनाने के चक्कर में पुराने परिवार को न उजाड़ें, जो बेटी साथ लेकर आते, उसका क्या होता। इस दुख की घड़ी में सरकार जो भी कर सकेगी, जरूर करेगी।’

पुलिस को तड़के 3 बजे मिली सूचना

एसपी मनीष खत्री के मुताबिक, आरोपी की शादी 21 मई को ही हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिनेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इससे पहले उसका होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में इलाज भी हो चुका है। पुलिस को तड़के 3 बजे घटना की सूचना मिली। आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घर में ही शव पड़े थे, थोड़ी दूर पर आरोपी का शव पेड़ पर फंदे पर लटका था।

घर में हत्या…फिर पहुंचा चाचा के घर
एसपी ने बताया कि बोदल कछार आदिवासी बहुल गांव है। आरोपी दिनेश का घर गांव के एक तरफ है। बस्ती कम है। परिवार के सभी सदस्यों की हत्या करने के बाद वह अपने चाचा के घर पहुंचा। उसके घर से 50 मीटर दूर उसके चाचा का घर है। यहां उसने 10 साल के बच्चे पर हमला किया, कुल्हाड़ी बच्चे के जबड़े में लगी। इसी बीच उसकी दादी आ गई और चिल्लाने लगी तो आरोपी भाग गया। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी।

एसपी के मुताबिक पुलिस ने जंगल में तलाश की। आरोपी का शव गांव से 150 मीटर दूर नाले के किनारे पेड़ से लटका मिला। बच्चे को इलाज के लिए तामिया से छिंदवाड़ा ले जाया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच की है।

इस घर में 8 हत्याएं हुई हैं। यहां बस्ती कम है। आरोपी यहां से 50 मीटर दूर अपने चाचा के घर पहुंचा और वहां एक बच्चे पर हमला कर दिया।

पीसीसी चीफ ने एक्स पर लिखा- गरीबी, बेरोजगारी ने परिवारों को तनाव में डाला

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मैं मध्य प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।’

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, ‘मध्य प्रदेश जंगलराज की पराकाष्ठा को पार कर चुका है। गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी ने बड़ी संख्या में परिवारों को तनाव और अवसाद में धकेल दिया है। महंगाई ने ग्रामीण क्षेत्रों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।

Leave a Comment