MP NEWS – शादी का झांसा देकर दोस्त ने किया स्टूडें​​​​​​ट से रेप, केस दर्ज-

By betultalk.com

Updated on:

Follow Us

MP NEWS – इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एक स्टूडेंट की शिकायत पर उसके के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक छतरपुर में रहने वाली 25 साल की स्टूडेंट ने उसके दोस्त के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है।

एमआईजी पुलिस के मुताबिक छात्रा की शिकायत पर ऋषि शर्मा भारद्वाज निवासी सेन्ट्रल कोतवाली पर रेप का केस दर्ज किया है। आरोपी दोस्त ने इंदौर में कोचिंग के दौरान छात्रा से दोस्ती बढ़ाई। परिवार से मुलाकात के बाद शादी की बात कही। आरोपी युवक ने छात्रा को गुमराह कर अपने ऑफिस के पास फ्लैट दिलवाया और छात्रा के साथ सबंध बनाता रहा। फिर शादी के बात से मुकर गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

एक साल पहले हुई थी दोस्तीMP NEWS

पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह 2022 से इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। मार्च 2023 में उसकी ऋषि से पहचान हुई। कोचिंग आने जाने के दौरान वह उससे मिलता था। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और एक दूसरे को पंसद करने लगे।

ऋषि ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। तब छात्रा ने घरवालों से बात कर जबाब देने की बात कही। परिवार के लोगो से बात की तो वह तैयार हो गए। मोबाइल से ऋषि की जीजा और दीदी से बात कराई। ऋषि के पिता गोपाल भी परिवार के लोगो से शादी की बात कर चुके थे।

Read Also : MP Chhatarpur News – मप्र के छतरपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, बागेश्वरधाम जा रहा ऑटो ट्रक से टकराया, 7 लोगों की मौत

ऑफिस के पास फ्लैट दिलाकर सबंध बनाएMP NEWS

ऋषि का एमआईजी में ऑफिस था। 25 जनवरी 2024 को एमआईजी इलाके में मुझे फ्लैट दिला और वहां आने जाने लगा। उसने एक दिन कहा कि जब शादी करना है तो पढ़ाई बंद कर दो। उसके कहने पर पढ़ाई बंद कर दी। फ्लैट पर आने जाने के दौरान उसने कई बार उसने सबंध बनाए। 17 जुलाई को पीड़िता को अपने घर महाराजपुर जाना था। उस दिन ऋषि ने कॉल कर कहा कि वह उससे शादी नही करना चाहता।

कारण पूछने पर फोन काट दिया। इसके बाद पीड़िता ने ऋषि के पिता गोपाल को कॉल किया। उन्हें ऋषि के बारे में बताया। पिता ने कहा कि जब वह शादी करने को तैयार नही है तो वह क्या कर सकते है। इसके अगले दिन ऋषि के पिता का कॉल आया और कहा कि अपने परिवार को लेकर इंदौर आ जाओ। इसके बाद ऋषि के ऑफिस पर दीदी को लेकर पहुंची। यहां उसके पिता गोपाल और ऋषि दोनों ने शादी की बात से इंकार कर दिया। इसके बाद महाराजपुर जाकर परिवार से बात की। वहां कि थाने में लिखित शिकायत कर इंदौर भेजी गई।

Leave a Comment