MP News: नर्मदापुरम जिले के बनपुरा क्षेत्र के बांसपानी क्षेत्र में बुधवार को बाघ का शव मिला। बाघ का शव करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। बुधवार देर शाम बाघ का शव मिलने की सूचना पर डीएफओ मयंक गुर्जर, एसडीओ, रेंजर व अन्य अधिकारी अमले के साथ मौके पर गए। बाघ की मौत की पुष्टि एपीसीसीएफ एल कृष्णमूर्ति ने की। उनका कहना है कि बनपुरा क्षेत्र में बाघ की मौत की सूचना देर शाम मिली। वनरक्षक मौके पर पहुंचे। जंगल में नेटवर्क न होने से गार्ड व कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बाघ की मौत शिकार से हुई या सामान्य बीमारी से इसकी पुष्टि गुरुवार को होगी। बता दें कि सिवनी बनपुरा वनमंडल में बांसपानी का जंगल काफी घना है। यहां बाघों का मूवमेंट बना रहता है। यह क्षेत्र बनपुरा से करीब 45 किमी दूर है। चूंकि बाघ की मौत करीब तीन से चार दिन पहले हुई है, इसलिए शव सड़ने लगा था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाघ की मौत लड़ाई में हुई या उसका शिकार किया गया। बाघ की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल वन विभाग के एपीसीसीएफ एल कृष्णमूर्ति ने बाघ की मौत की पुष्टि की है।
Read Also : मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ