इंदौर में अतुल सुभाष जैसा मामला: पत्नी और सुरालवालो से परेशान हो कर की आत्महत्या

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। यह मामला भी बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा ही है। यहां 20 जनवरी को एक युवक ने आत्महत्या कर ली और फांसी लगाने से पहले उसने सुसाइड नोट छाेड़ा। जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इंदौर पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नितिन के रूप में हुई है। कुछ साल पहले ही नितिन ने लव मैरिज की थी लेकिन, इस समय नितिन की पत्नी अपने मायके में रह रही थी और उसने तलाक के लिए कोर्ट में केस दायर किया हुआ था। एक साल पहले उन्हें नोटिस मिला था। जिसमें लड़की के परिवार वाले केस में समझौते को लेकर 30 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

बेटियों को बहुत बचा लिया अब बेटों को बचाना है

नितिन ने लिखा ‘इस देश में बेटियों को बहुत बचा लिया, लेकिन अब बेटों को भी बचाने की जरुरत हैं, नहीं तो नितिन की तरह न जाने कितने बेगुनाह इसी तरह से मरते रहेंगे।’नितिन की मौत के बाद उसकी शव यात्रा में शामिल लोगों और परिजनों ने जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों को सजा की मांग की है। बता दें कि नितिन इंदौर में इंवेट फोटोग्राफी का काम करता था, उसका परिवार साधारण ही था, परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई था। लेकिन सोमवार की रात में जब बड़ा भाई उसे खाना खाने के लिए बुलाने पहुंचा तो वह फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला, जबकि पास में एक सुसाइड नोट मिला था, जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है।

READ ALSO : MP के किसानों के लिए अपडेट; समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 23 जनवरी तक, जानें प्रक्रिया और नियम

नितिन ने सुसाइड नोट में युवाओं से की अपील – ‘शादी से पहले एग्रीमेंट बनवाना जरूरी’

नितिन पडियार ने अपनी आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में भारत के सभी युवाओं से एक अहम अपील की है उसने लिखा, “युवाओं से निवेदन है कि वे शादी न करें, और अगर करें तो एग्रीमेंट बनवाकर करें।” नितिन ने कहा कि, अगर किसी को लगे कि उसके साथ अन्याय हुआ है, तो उसकी मृत्यु के बाद उसे न्याय दिलाने का प्रयास करें, और अगर यह समझ नहीं आता तो अपनी बारी का इंतजार करें।

शादी से पहले लिव-इन में थे नितिन और हर्षा

नितिन और हर्षा की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। हर्षा इंदौर में पढ़ाई के लिए आई थी, जहां उनकी दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों ने परिवार के जानकारी के बिना लिव-इन में रहना शुरू किया और बाद में शादी कर ली। 2023 में हर्षा अपने बेटे के साथ राजस्थान अपने परिवार से मिलने गई थी, और इसके बाद वापस लौटकर नहीं आई।

सरकार से कानून बदलने की अपील

सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि मैं नितिन पडियार भारत सरकार से विनती करता हूं कि, भारत का कानून बदले क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही है। अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई परिवार उजड़ते रहेंगे।

Leave a Comment