MP News: महिला ने दो सिर वाले जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टर भी हैरान!

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP News:- मध्य प्रदेश इंदौर के MTH अस्पताल में मंगलवार रात को दुर्लभ दो‑सिर वाले जुड़वा बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची एक ही शरीर में दो सिर के साथ पैदा हुई है, मेडिकल रूप से इसे Parapagus Dicephalic Conjoint Twins कहा जाता है। बच्ची का वजन लगभग 2 किलो आठ ग्राम है। फिलहाल बच्ची की डॉक्टरों की एक विशेष टीम द्वारा निगरानी की जा रही है।

देवास जिले के 22 वर्षीय हर्नगांव की महिला रुसा, पति वीर सिंह भिलाला को आपातकालिन स्थिति में अस्पताल लाया गया था। जिसका प्रसव सिजेरियन सेक्शन द्वारा हुआ, जिसमें डॉ. निलेश दलाल की टीम ने ऑपरेशन लगभग आधे घंटे में पूरा किया। मां और बच्ची दोनों ने सुरक्षित जन्म लिया और फिलहाल दोनों ठीक स्थिति में हैं।

बड़ा हादसा: झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत

डॉक्टर दलाल ने बताया है कि वह इस जटिल संरचना पर विशेष टीम के साथ मिलकर आगे की स्कैनिंग और सर्जरी योजना बना रहे हैं। इंदौर के MTH अस्पताल में यह एक ऐतिहासिक और अत्यंत दुर्लभ मामला है, जिसमें एक शरीर, दो सिर वाले जुड़वा बच्चे का जन्म हुआ। प्रसव सफल रहा और डॉक्टर्स द्वारा नवजात के अंगों की विस्तृत स्थिति जांचने की प्रक्रिया चल रही है। यह मामला चिकित्सा दृष्टि से बेहद जटिल और परिजनों के लिए आशा से भरा है।

इसलिए होते है एक शरीर से जुड़े जुड़वा बच्चे

डाक्टरों का कहना है कि दो सिर वाले जुड़वा बच्चे पैदा होने की स्थिति तब होती है,जब निषेचन अंडे से बनने वाला भ्रूण पूरी तरह अगल होने के बजाए जुड़ा रहता है। गर्भावस्था के शुरुआती चरण में ही जुड़े होने से फिर वे एक साथ भ्रूण बनते है और विकसित होते है। इसे मोनोजाईगोटिक जुड़वा कहा जाता है।

Leave a Comment