प्रेमी के घर पर प्रेमिका का हंगामा…तीसरी मंजिल से प्रेमिका ने लगाई छलांग, देखें

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP News Today:- मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक लड़की ने अपने प्रेमी के तीन छत वाले मकान की छत से छलांग लगा दी। हालाँकि, नामांकन में हुई गड़बड़ी के कारण लड़की बाल-बाल बच गई। क्रिश्चियन के छत से कूदने का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। यह पूरी घटना इंदौर के सेंट्रल नोएडा इलाके की बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, खरगोन की रहने वाली युवती अपने प्रेमी आवेश के घर पहुंची और उसकी आवेश के साथ कहासुनी हुई। युवती ने आरोप लगाए है कि आवेश ने धोखा देकर दूसरी युवती से शादी कर ली। जब युवती ने हंगामा किया तो आवेश उसका मुंह दबाकर मारपीट करने लगा। इसी दौरान प्रेमी का हाथ पकड़कर युवती तीसरी मंजिल पर गई और छत से छलांग लगा दी।

युवती की हालत कैसी है?

तीन मंजिला मकान से युवती द्वारा छलांग लगाए जाने के बाद हंगामा और चीख पुकार मच गई। हालांकि, युवती की किस्मत अच्छी थी कि तारों में उलझने के कारण उसकी जान बाल-बाल बच गई। जानकारी के मुताबिक, युवती के हाथ पैर में चोट आई है। प्रेमी का परिवार युवती को अस्पताल लेकर पहुंचा और थोड़ी देर बाद भाग निकला।

ट्रेन से गायब अर्चना तिवारी कहां मिली? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!

पुलिस ने घटना पर क्या कहा?

पुलिस ने इस पूरी घटना पर कहा- “ये मामला करीब 8 महीने पुराना है। एक युवक था। इसके विरुद्ध बच्ची ने अपराध दर्ज कराया था। आरोपी जेल भी गया था। इनका फिर दोबारा झगड़ा हुआ था मई में, तब भी रिपोर्ट लिखी गई थी। कल बच्ची फिर से घर आई थी। यहां कुछ झड़प हुई थी आपस में, कल बच्ची तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। बच्ची ठीक है और स्वस्थ है। 8 महीने पहले 376 के तहत अपराध हुआ था। शिकायत पर FIR लिखी जाएगी।” 

Leave a Comment