MP NEWS TODAY: कौन है मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार ?

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP NEWS TODAY: तमिलनाडु के फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में चार दशकों से अधिक समय से सक्रिय जी. रंगनाथन को मध्यप्रदेश में कफ सिरप से अब तक 20 बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. 73 वर्षीय रंगनाथन ने मद्रास मेडिकल कॉलेज से फार्मेसी में स्नातक किया हुआ है.

1980 के दशक में उन्होंने पहली बार ‘प्रोनिट’ नामक न्यूट्रिशनल सिरप से दवा बाजार में कदम रखा था. ये सिरप गर्भवती महिलाओं के लिए था और उस समय बड़े ही कम समय में चेन्नई के घर-घर में इस सिरप ने अपनी धाक जमा ली दी. प्रोनिट के बाद रंगनाथन ने धीरे-धीरे अपनी कंपनी को बड़ा किया. जानकारी के अनुसार 1990 में उन्होंने ‘स्रेसन फार्मास्यूटिकल्स’नामक कंपनी बनाई.

पूछताछ में कफ सिरप से बच्चों की मौत में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है

जानकारी के अनुसार जहरीले कफ सिरप से अब तक मध्यप्रदेश में करीब 20 बच्चों की मौत हो चुकी है, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी चार से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है, जिसकी जांच चल रही है. 9 अक्टूबर को जांच एजेंसियों ने जी. रंगानाथन को पकड़ा है, पुलिस अधिकारियों के अनुसार उनके बयान लिए जा रहे हैं. पूछताछ में कफ सिरप से बच्चों की मौत में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

CBSE Board Exam 2026: नियमों में हुए बड़े बदलाव, छात्र जरूर जान लें –

रंगनाथन ने धीरे-धीरे लिक्विड नेजल प्रोडक्ट्स और अन्य दवाओं का विस्तार किया

प्रोनिट कफ सिरप के बाद रंगनाथन ने धीरे-धीरे लिक्विड नेजल प्रोडक्ट्स और अन्य दवाओं का विस्तार किया और चेन्नई और उसके आसपास कई छोटे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित किए. तमिलनाडु मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कंपनी सीगो लैब्स से जुड़ी रही और वह सहयोगी इवन हेल्थकेयर का संचालन संभालते थे.

कफ सिरप में विषैले रसायन मिले जिससे बच्चों की किडनी फेल हो गई

हाल ही में मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत के मामले में उनकी कंपनी की सिरप ‘कोल्डरिफ’ का नाम आने से उनकी साख को नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि कफ सिरप में विषैले रसायनों हैं, जिससे बच्चों की किडनी पर असर पड़ा और उनकी मौत हुई. बता दें मामला तुल पकड़ने के बाद रंगनाथन फरार थे, जिसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है. सूत्रों के मुताबिक उनकी गिरफ्तारी के बाद चेन्नई स्थिति उनके ऑफिस को खाली करा लिया गया है और कर्मचारी रातोंरात वहां से सामान उठा ले गए हैं.

Leave a Comment