MP Weather :- मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सोमवार को भी एक्टिव रहेगा। मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इंदिरा सागर परियोजना के 12 गेट खोले गए हैं। भोपाल के भदभदा डैम का एक और कलियासोत डैम के 2 गेट खोले गए हैं। रविवार को भदभदा के 3 और कलियासोत डैम के 6 गेट खोले गए थे।
इससे पहले रविवार को पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहा। 27 जिलों में पानी गिरा। भोपाल में तो सड़कों पर बोट चलाना पड़ी जबकि कई डैम और तालाब ओवरफ्लो हो गए। नदियां भी उफान पर रहीं। कई जगह लोग भी पानी में फंस गए।
खरगोन के करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव में नाला पार कर रहा युवक फंस गया। SDERF की टीम ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। भोपाल के केरवा डैम के पास रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचे युवकों की कार पानी में फंस गई। हालांकि, कार में बैठे चारों युवक सुरक्षित बाहर आ गए।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के अंदर अलीराजपुर, झाबुआ और धार में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, पन्ना और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।