MP Weather Alert :- मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में इंदौर-उज्जैन संभाग सहित 24 जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने कई जगह भारी बारिश, तो कई जगह मध्यम से लेकर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. खरगोन में तेज बारिश की वजह से शहर का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया है. यहां रात से रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. शहर के सराफा बाजार, गौशाला मार्ग पर जल भराव के चलते व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी हैं. दूसरी ओर, गौशाला मार्ग पर एक कार नाले में पलट गई. इससे कार का ड्राइवर घायल हो गया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार तेज बारिश होने से छोटे-मोटे नदी-नाले ऊफान पर हैं. सिरवेल महादेव के झरने विकराल रूप ले लिया है. इसकी वजह से मंदिर का रास्ता बंद हो गया है.
उज्जैन में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते शिप्रा नदी उफान पर है. नदी का जल स्तर बढ़ने रामघाट सहित अन्य घाटों पर स्थित मंदिर डूब गए हैं. नदी किनारे पूजन करवाने वाले श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई श्रद्धालु जान को खतरे में डालकर नदी में स्नान कर रह हैं. उधर, धार में कारम नदी में बहने से किसान की मौत हो गई. किसान नदी किनारे हाथ-पैर धो रहा था. उसी वक्त उसका पैर फिसल गया. उसक शव एक किलोमीटर दूर मिला.
कई जिलों में बाढ़ की स्थिति
भोपाल, शाजापुर सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में बने फ्लड कंट्रोल रूम से लगातार आपदा की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है. इस तरह उसने चक्रवात का रूप ले लिया है. यह चक्रवात मध्य-दक्षिणी मध्य प्रदेश पर एक्टिव है. एक ट्रफ लाइन प्रदेश के ऊपर से होकर गुजरती दिखाई दे रही है. इन सब वजहों से प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है.
Read Also: Ladli Behna Yojana News: आ गई बड़ी खुशखबरी, रक्षाबंधन पर मिलेंगे 1500 रुपए
इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम्, हरदा बैतूल, सागर और छिंदवाड़ा में आफत की बारिश होगी. प्रदेश में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है. कई जगह बाढ़ जैसे हालात के बीच भोपाल स्थित स्टेट कमांड सेंटर में बनाया गया है. कमांड सेंटर से दिन रात पूरे प्रदेश में बारिश के बाद बनी स्थितियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. भोपाल और सीहोर में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
बैतूल में नदी-नाले उफान पर
बैतूल में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. इस बीच हर साल की तरह एक बार फिर लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. ताज़ा मामला भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा से सामने आया है. यहां खंडवा ,बुरहानपुर और महाराष्ट्र को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे पर गाडाघाट नदी की वजह से पुलिया जलमग्न हो गई. इससे यहां ट्रैफिक जाम हो गया. उफनती नदी पुलिया के ऊपर से बह रही थी. इस बीच एक शख्स बाढ़ग्रस्त पुलिया को पैदल पार करते नजर आया. लोगों के समझाने के बावजूद शख्स नहीं माना और पुलिया को पार किया. जरा सी भी चूक से इस शख्स की जान जा सकती थी. जिला प्रशासन की बदइंतजामी भी यहां साफ नजर आई. यूं तो प्रशासन बारिश के अलर्ट जारी करता है, फील्ड स्टाफ को सतर्क रहने की हिदायतें देता है लेकिन संवेदनशील क्षेत्रों में अक्सर प्रशासन का फील्ड स्टाफ नदारद ही रहता है.
शाजापुर में बस्तियों-दुकानों में भरा पानी
शाजापुर में 28 जुलाई को हुई जोरदार बारिश के बाद शहर की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया. कई दुकानों और घरों में पानी ने हाहाकार मचा गिया. घरों में पानी पहुंचने से घर गृहस्थी का सामान खराब हो गया. लोग आधी रात तक पानी निकालते रहे. दो घंटे की जोरदार बारिश के बाद शहर के भाजपा कार्यालय के नजदीक का नाला ओवरफ्लो हो गया. शहर के आदर्श कॉलोनी स्टेशन रोड पर भी हालात खराब थे. यहां पर भी बारिश का पानी कई दुकानों में घुस गया. शहर का महुपुरा कुम्हारावाड़ा सहित चिलर नदी और नालों के नजदीक की निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं. इस बारिश ने एक बार फिर शहर के सीवेज सिस्टम की पोल खोल दी. इस दौरान लोगों में गुस्सा भी देखा गया. डिपो रोड स्थित एक कच्चे मकान की दीवार भी ढह गई.
पचमढ़ी, जिला नर्मदापुरम | 23.8 डिग्री |
बैतूल | 24.5 डिग्री |
छिंदवाड़ा-गिरवर, जिला शाजापुर | 25.0 डिग्री |
सीहोर | 25.1 डिग्री |
धार-इंदौर | 25.2 डिग्री |