MP Weather Alert – मध्यप्रदेश में इन 5 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में इस मानसून सीजन की 95% यानी एवरेज 35.3 इंच बारिश हो चुकी है। 2 इंच पानी और गिरते ही इस साल सामान्य बारिश का कोटा फुल हो जाएगा। बुधवार सुबह करीब 5 बजे गुना में तेज बारिश के कारण एक मकान का छज्जा गिर गया। मलबे में वेदवती बाई राठौर दब गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुना में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात डेढ़ घंटे में एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

हरदा में अजनाल नदी उफान पर है। इसके पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। बुधवार सुबह बाइक सवार दो युवकों ने इसे पार करने की कोशिश की लेकिन बाइक नदी में जा गिरी और युवक बह गए। इनमें से एक युवक तैरकर बाहर निकल आया। एसडीईआरएफ की टीम दूसरे युवक की सर्चिंग में जुटी है।

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है। बुधवार को रतलाम-मंदसौर समेत 5 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

इंदौर-जबलपुर में हल्की बारिश का अनुमान – MP Weather Alert

सीनियर मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, ‘लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ अभी प्रदेश से दूर है। फिर भी कहीं-कहीं तेज और हल्की बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं तेज या भारी बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।’

धार में ढाई इंच बारिश, भोपाल-इंदौर में भी गिरा पानी – MP Weather Alert

मध्यप्रदेश में मंगलवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। भोपाल में कभी तीखी धूप निकली तो कभी बारिश हुई। नर्मदापुरम, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नौगांव में भी बारिश हुई। सबसे ज्यादा पानी धार में ढाई इंच गिर गया।

धार के कुक्षी में बरखेड़ा डैम के सभी 10 गेट खोल दिए गए। बरखेड़ा में 24 घंटे में 6.5 इंच बारिश दर्ज की गई। डैम का लेवल 262.40 मीटर पहुंच गया। पानी की आवक 3300 घन मीटर प्रति सेकेंड होने से डैम के सभी गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

Read Also : पुलिस पिछले दो दिन से ढूंढ रही लड़की का शव, फैमिली फ्रेंड ने कहा-हत्या की…

बांधों में जलस्तर बढ़ा – MP Weather Alert

जुलाई-अगस्त के बाद सितंबर में भी प्रदेश के बड़े डैम छलक उठे हैं। पिछले दो दिन से भोपाल के 3 डैम- कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट खुले रहे। वहीं, कोलार डैम का एक गेट खोला गया।

नर्मदापुरम के तवा डैम के भी तीन गेट 4-4 फीट तक खुले रहे। मंगलवार को इन डैमों के गेट बंद हो गए। हालांकि, पानी की आमद जारी रही। बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, जोहिला, पारसडोह, चंदौरा, कुंडालिया में भी पानी बढ़ा।

मंडला-सिवनी में सबसे ज्यादा बारिश – MP Weather Alert

प्रदेश में 21 जून को मानसून एक्टिव हुआ था। इसके बाद से ही बारिश का दौर जारी रहा। जून, जुलाई और अगस्त में मानसून जमकर बरसा। इससे कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा पानी मंडला में 47.19 इंच गिर चुका है। सिवनी में 46 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश वाले टॉप-10 जिलों में मंडला के साथ सिवनी, छिंदवाड़ा, श्योपुर, डिंडौरी, सीधी, भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन और सागर शामिल हैं।

Leave a Comment