MP में डेढ़ महीने में ढाई महीने का कोटा पूरा, 5 जिलों में बारिश का अलर्ट…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP Weather Today :– मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से एमपी के कुछ जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। डिंडौरी में बुधवार दोपहर में तेज बारिश हुई। 5 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। कुछ जिलों में कल से तेज बारिश का दौर फिर शुरू होगा।

प्रदेश में अब तक सीजन की 65% यानी 24.5 इंच बारिश हो चुकी है। जबलपुर संभाग में सबसे ज्यादा बरसात हुई। मंडला और सिवनी में आंकड़ा 35 इंच पार हो चुका है। वहीं, रीवा संभाग के जिले पीछे चल रहे हैं।

आईएमडी भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून ट्रफ ग्वालियर होकर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। बंगाल के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। इस वजह से कुछ जिलों में बारिश का दौर रहेगा।

डेढ़ महीने में ढाई महीने का कोटा पूरा (MP Weather Today)

इस बार प्रदेश में मानसून की एंट्री 21 जून को हुई थी। इसके अगले एक सप्ताह में पूरे प्रदेश में मानसून छा गया। डेढ़ महीने में प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है। इससे ढाई महीने का कोटा भी पूरा हो गया है। प्रदेश में अब तक 20.5 इंच बारिश होनी चाहिए, लेकिन औसत 24.5 इंच बारिश हो चुकी है। यानी, 4 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है।

Read Also: MP Free Laptop Yojana List: मिलेंगे 25000 रूपए, फ्री लैपटॉप योजना की लिस्ट जारी क्या आपका नाम है?

डैम के गेट बंद, नदियों का उफान कम हुआ (MP Weather Today)

प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश का दौर चल रहा था, जो मंगलवार को थम गया। भोपाल, धार, इंदौर, खंडवा, उज्जैन, छिंदवाड़ा, नौगांव, सागर में हल्की बारिश दर्ज की गई। भोपाल में दिन में तेज धूप भी निकली।

इससे दिन का पारा 30.2 डिग्री दर्ज किया गया। दूसरी ओर, भोपाल के कलियासोत, भदभदा, भोपाल के पास कोलार समेत प्रदेश के सभी बड़े डैमों के गेट भी बंद कर दिए गए। बारिश होने के बाद फिर से पानी छलकने लगेगा।

जबलपुर संभाग के सभी जिलों में अच्छी बारिश (MP Weather Today)

अबकी बार जबलपुर संभाग के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है। मंडला में 37.19 इंच पानी गिर चुका है, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। सिवनी में 35 इंच, छिंदवाड़ा-डिंडौरी में 30 इंच से अधिक, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर और बालाघाट में 26 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। भोपाल संभाग के जिलों में भी अच्छी बारिश हुई। दूसरी ओर, रीवा संभाग सबसे पीछे है। यहां नॉर्मल से भी कम बारिश हुई है।

प्रदेश में बिजली गिरने के आसार ज्यादा (MP Weather Today)

सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में गरज-चमक की एक्टिविटी बनी हुई है। मंगलवार को कई जिलों में ऐसा मौसम रहा। आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के मामले भी रहे। इसलिए लोगों को समझाइश दी गई है।

Leave a Comment