MP Weather Today – आज मध्य प्रदेश के 15 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

MP Weather Today :- मध्यप्रदेश में 6 जिलों को छोड़कर सभी जिलों से मानसून विदा हो चुका है वही दूसरी तरफ 2 वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से आज मंगलवार को भी कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना  है।हालांकि बुधवार से मौसम में बदलाव होगा।इधर, 20 अक्टूबर से ठंड बढ़ने से रात का पारा 20 डिसे से नीचे जा सकता है। हालांकि दिन में तापमान 33-34 डिग्री के बीच बना रहेगा।

मौसम विभाग की मानें  16 से 18 अक्टूबर के बीच बारिश की स्थिति कमजोर हो सकती है।आज मंगलवार को इंदौर, उज्जैन, खरगोन, रतलाम, सीहोर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नरसिंहपुर और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर समेत अन्य जिलों में मौसम खुला रहेगा। कटनी, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, दमोह में भी मौसम बदला रहेगा।

UP Rain Alert: 2 से 4 फरवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग ने की  भविष्यवाणी

क्या कहता है एमपी का मौसम विभागMP Weather Today 

वर्तमान में 2 वेदर सिस्टम एक्टिव है, एक अरब सागर और दूसरा बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। वर्तमान में अरब सागर में बना तीव्र कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों के दौरान कमजोर होकर साधारण कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा। इस क्षेत्र से होते हुए दक्षिण केरल, तमिलनाडु के ऊपर से होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों की वजह से हवा का रुख बार-बार बदल रहा है और नमी की चलते मौसम में बदलाव हो रहा है। आज मंगलवार को भी एक दर्जन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है

Read Also : Petrol-Diesel Price – कच्चे तेल में भारी गिरावट? जानें कहां सस्ता या महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल –

अबतक कहां कहां से विदा हो चुका है Monsoon

  • अबतक 47 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन बुरहानपुर, धार, खंडवा, मंडला, छिंदवाड़ा और बैतूल से अब भी मानसून का विदा होना बाकी है।अनुमान है कि इसी हफ्ते पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी।
  • दक्षिण-पश्चिम मानसून नर्मदापुरम, उत्तरी सिवनी, मंडला, डिंडोरी और पूर्वोत्तर बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, रीवा, शहडोल , सिंगरौली , नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोक नगर, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी ,श्योपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर एवं पन्ना समेत 46 जिलों से विदा हो गया है।

Leave a Comment