MP Weather Update :- जनवरी में मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अगले दो दिन ग्वालियर-चंबल संभाग में घना से मध्यम कोहरा छाया रहेगा, जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में बादल छाए रहेंगे। इस बार जनवरी के आखिर तक कोहरा, शीतलहर और ठंडे दिन की स्थिति बने रहने का अनुमान है।
मप्र मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहेगा। भोपाल और इंदौर में बादल छाए रहेंगे। 18 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश में बर्फीली हवाएं चलेंगी और ठिठुरन बढ़ेगी। 19 और 20 जनवरी को ठंड का असर तेज होगा।
MP मौसम विभाग पूर्वानुमान
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप और उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम बना हुआ है। इसके प्रभाव से पंजाब पर बना प्रेरित चक्रवात अब हरियाणा पर सक्रिय है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है।इसके असर से शुक्रवार से पश्चिमी मध्य प्रदेश के शहरों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी और शनिवार से पूर्वी एमपी में भी रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। 18 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ेगी।
Read Also – Gold Rate Today : सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए यहां आज का ताजा भाव –
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
- पचमढ़ी में 7.7, नौगांव में 9.2, मंडला में 9.5, भोपाल में 15, ग्वालियर में 10.3,
- इंदौर में 16.6, उज्जैन में 14.2, जबलपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान
- टीकमगढ़ में 17.5, रीवा में 21, खजुराहो में 16, भोपाल में 23.4, उज्जैन में 20.4,
- शिवपुरी में 17 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान ।
- गुरुवार को ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट।
- इंदौर, उज्जैन और शहडोल संभाग के जिलों के अधिकतम तापमान में उछाल।
- भिंड, मुरैना, निवाड़ी और छतरपुर जैसे जिलों में मध्यम से घना कोहरा ।
- ग्वालियर, रीवा व उज्जैन संभाग के जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा।
- सबसे कम दृश्यत खजुराहो में 100 मीटर व ग्वालियर एयरपोर्ट पर 400 मी देखी गई।