MP Weather Update : अगले 24 घंटे घर में ही रहें; इन 20 जिलों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

By Shrikant Tripathi

Updated on:

Follow Us

MP Weather Update :- भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बारिश तेज हो गई है। हालांकि उत्तरी क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम हो गई है, लेकिन दक्षिण क्षेत्र में अब भी भारी बारिश हो रही है। इसके चलते बालाघाट-सिवनी इलाके में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। बालाघाट और सिवनी जिले में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे शहर में बाढ़ का पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य में भारी बारिश जारी रहेगी।

प्रदेश में मौसम का मिजाज (MP Weather Update)

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश जारी रहेगी। बैतूल समेत घाट इलाके में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य के अन्य जिलों में सामान्य बारिश होगी।

Read Also: लाड़ली बहनो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रक्षाबंधन पर मिलेंगे 1500 रुपए, यहाँ से लिस्ट में नाम चेक करें

इन जिलों में होगी भारी बारिश (MP Weather Update)

मौसम वैज्ञानिकों ने विदिशा, उमरिया, शहडोल, कटनी, नर्मदापुरम, भोपाल, रायसेन, सागर, जबलपुर, सीहोर, ग्वालियर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बुरहानपुर, बैतूल, खंडवा, हरदा, मंडला, अनूपपुर, सीधी में भारी बारिश की संभावना जताई है। सागर, नरसिंहपुर. शेष जिलों में मध्यम वर्षा हो सकती है।

कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (MP Weather Update)

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मध्य प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल, सीहोर, रायसेन समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले शुक्रवार को भी रायसेन, नौगांव, छिंदवाड़ा, उज्जैन, रतलाम, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, भोपाल, धार, सीधी, बैतूल, गुना, खजुराहो, इंदौर और जबलपुर में भारी बारिश हुई थी।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment