MP Weather Update –  MP के इन 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP Weather Update :- मध्यप्रदेश में गुरुवार को भोपाल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 19 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। रायसेन, विदिशा और शाजापुर में देर रात से पानी गिर रहा है। भोपाल में 11.30 बजे से बारिश शुरू हो गई है।

मध्यप्रदेश में सीजन की 51% यानी 18.9 इंच बारिश हो चुकी है। जुलाई में कोटे से ज्यादा पानी गिर गया। अगस्त में भी ऐसे ही आसार हैं। अगस्त के पहले ही दिन प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होकर अगले 4 दिन तक बना रहेगा।

बारिश कराने वाले सिस्टम की एक्टिविटी स्ट्रॉन्ग (MP Weather Update)

आईएमडी, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, अभी मानसून ट्रफ प्रदेश से थोड़ी ऊपर है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन अरब सागर की ओर है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है। अब इनकी स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। इसलिए अगले 4 दिन के लिए प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान है।

प्रदेश में मानसून को 40 दिन बीते (MP Weather Update)

प्रदेश में 21 जून को मानसून एंटर हुआ था। इसे 40 दिन बीत चुके हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा पानी सिवनी में 31.74 इंच गिरा। रीवा में आंकड़ा 8 इंच तक भी नहीं पहुंचा है। अब जो सिस्टम एक्टिव हो रहा है, उसका असर पूर्वी हिस्से- जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में ज्यादा देखने को मिलेगा। इसलिए आंकड़ा बढ़ेगा।

अब तक प्रदेश में ओवरऑल 7% बारिश ज्यादा हो चुकी है। इसमें पूर्वी हिस्से में 1% और पश्चिमी हिस्से में 14% ज्यादा पानी गिरा है।

Read Also – Uttarakhand Flood LIVE – उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही; 9 लोगों की मौत, केदारनाथ यात्रा रुकी..

MP में अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम (MP Weather Update)
मौसम वैज्ञानिक ने बताया, अगले 4 दिन मध्य प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मानसून ट्रफ अभी थोड़ा ऊपर है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी अरब सागर की ओर है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इनकी स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी कभी भी देखने को मिल सकती है। 

40 दिन में 18.9 इंच बारिश, रीवा में सबसे कम (MP Weather Update)
मध्य प्रदेश में 40 दिन पहले 21 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। तब से मध्यप्रदेश में 18.9 इंच बारिश हो चुकी है। जो सीजन की 51 फीसदी यानी आदेश अधिक बारिश है। सर्वाधिक 31.74 इंच पानी सिवनी जिले में गिरा है। रीवा में बारिश का आंकड़ा अभी 8 इंच भी नहीं पहुंचा, लेकिन राहत की बात यह है कि अब जो सिस्टम एक्टिव हो रहा है, उसका सर्वाधिक असर एमपी के पूर्वी हिस्से यानी सागर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में देखने को मिलेगा। एमपी में ओवरऑल 7% बारिश अधिक और पूर्वी हिस्से में 1 फीसदी कम बारिश हुई है। जबकि पश्चिमी मप्र में 14 फीसदी पानी ज्यादा गिरा है। 

Leave a Comment