MP Weather Update: जानें एमपी के इन 24 जिलों का मौसम का ताजा अपडेट

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP Weather Update: मानसून सीजन खत्म हो गया है। अगले दिन मंगलवार को मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश दर्ज नहीं की गई। सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा और तेज धूप खिली। इसके चलते प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। छतरपुर जिले के खजुराहो में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान पर नजर डालें तो ग्वालियर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 30.02, इंदौर में 32.5, उज्जैन में 30.02, जबलपुर में 34, मंडल में 34 डिग्री सेल्सियस रहा। लेकिन मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि बुधवार को कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश

सीहोर, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वातावरण में नमी भी है। इस वजह से मौसम साफ रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होगी।

5 अक्टूबर को मानसून की विदाई

मौसम विज्ञानियों के अनुसार फिलहाल प्रदेश में कोई भारी बारिश वाला सिस्टम सक्रिय नहीं है। इस वजह से अगले 5 दिनों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि 5 अक्टूबर के बाद मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई भी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले ग्वालियर-चंबल में इसके विदा होने की उम्मीद है।

कब तक रहेगा यह मौसम?

बता दें कि 21 जून को मानसून ने प्रदेश में प्रवेश किया था। अगले सप्ताह से ही वह पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गई। अब तक प्रदेश में 44.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य मानसून कोटे 37.3 इंच से 18% अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, निष्क्रिय प्रभावी मौसमी सिस्टम के कारण बारिश की संभावना कम है, लेकिन वातावरण में नमी बनी रहने से कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 4 अक्टूबर के आसपास उत्तर भारत में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ आने के संकेत हैं। इसके चलते मौसम एक सप्ताह तक भी ऐसा ही बना रह सकता है।

Breaking News : Mahakal Mandir को मिली बम से उड़ाने की धमकी-

Leave a Comment