खेती को आसान बनाएगा नैनो यूरिया, कम लागत में ज्यादा फायदा,जानिए कैसे,खेती करने वाले जानते हैं कि खाद की खेती में कितनी अहमियत होती है. खाद के इस्तेमाल से फसल की पैदावार बढ़ रही है और किसानों को पहले से कहीं ज्यादा पैदावार मिल रही है. जिससे उनकी अच्छी कमाई भी हो जाती है. लेकिन खाद इस्तेमाल करने में किसानों को मेहनत के साथ-साथ पैसा भी खर्च करना पड़ता है. खाद खरीदना, उसकी कीमत चुकाना, उसे खेत तक ले जाना और खेत में छिड़कना, यह सब एक मेहनत का काम है.
लेकिन अब इन मुश्किलों से किसानों को छुटकारा मिल सकता है. बता दें कि नैनो यूरिया खाद का इस्तेमाल करके कम लागत और कम मेहनत में भी खेती की जा सकती है. क्योंकि यह पौधों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं नैनो यूरिया के फायदों के बारे में.
बोतल वाली खाद है फायदे वाली खाद
नैनो यूरिया खाद बोतल में आती है. इसके फायदों को नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानते हैं.
- नैनो यूरिया 50 किलो की बोरी वाली खाद से काफी हल्की होती है. आप इसे आसानी से एक हाथ में उठा सकते हैं.
- बोरी वाली खाद के मुकाबले नैनो यूरिया खाद सस्ती होती है. इससे किसानों को कम दाम में खाद मिल जाएगी.
- नैनो यूरिया खाद आसानी से फसल तक पहुंचती है. नैनो यूरिया का छिड़काव करने से 85 प्रतिशत तक पोषक तत्व फसलों को मिल जाते हैं. वहीं दानेदार यूरिया का छिड़काव करने पर सिर्फ 30 प्रतिशत ही खाद पौधों तक पहुंच पाती है.
- नैनो यूरिया खाद लेकर किसान खेत की गीली मिट्टी पर भी आसानी से चल सकते हैं. जबकि 50 किलो की बोरी उठाकर चलना मुश्किल होता है.
- दुकान से खेत तक नैनो यूरिया खाद ले जाने पर कोई ट्रांसपोर्टेशन चार्ज नहीं देना होगा. ये खर्च भी बच जाएगा.
- नैनो यूरिया खाद फसल की पैदावार क्षमता बढ़ाने में तो मदद करता ही है, साथ ही फसलों की गुणवत्ता में भी सुधार होता है.
आइए अब जानते हैं कि नैनो यूरिया खाद का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसकी कीमत क्या है.
खेती को आसान बनाएगा नैनो यूरिया, कम लागत में ज्यादा फायदा,जानिए कैसे
बोतल वाली खाद का छिड़काव कैसे करें
नैनो यूरिया खाद का इस्तेमाल करना बहुत आसान है.
- इसे खरीदें और फिर बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं.
- फिर ढक्कन में लगी फ्लैट फैन नोजल लेनी होगी.
- जिसमें एक लीटर पानी में दो से चार मिलीलीटर नैनो यूरिया मिलाना होता है.
- इस हिसाब से आप इसे पानी में मिलाकर सुबह के समय खेतों में छिड़काव कर सकते हैं.
- नैनो यूरिया खाद का पहला इस्तेमाल 30 से 35 दिनों में किया जाता है और दूसरी बार जब फूल आने लगें तब खेत में इसका छिड़काव करना होता है.
- लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि नैनो यूरिया का छिड़काव तब किया जाता है जब पौधे की पत्तियां निकल आती हैं.
यह भी पढ़िए: New Rajdoot Bike: नए अवतार में धमाल मचाने को तैयार ये धांसू बाइक अब होंगे मजे ही मजे
बोतल वाली खाद की कीमत
जैसा कि हमने बताया, नैनो यूरिया खाद दानेदार यूरिया खाद से सस्ती है. इसकी कीमत उससे कम है. साथ ही ये ज्यादा कारगर भी है. जिसमें आपको बता दें कि 500 मिलीलीटर वाली नैनो यूरिया खाद की कीमत करीब 225 रुपये है. जबकि 45 किलो की दानेदार यूरिया की बोरी आपको लगभग 350 रुपये में मिल जाती है. इस तरह आप देख सकते हैं कि अगर आप नैनो यूरिया खरीदते हैं तो करीब 25% तक की बचत होती है और ये ज्यादा