Navratri/आमला (सुमित महतकर):- नगर में शारदीय नवरात्रि को लेकर युवाओं में दिखाई दिया उत्साह ढोल बाजे से माई हो रहा आगमन साथ ही सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि की तैयारी श्रद्धालुओं ने पूरी कर ली है. विभिन्न दुर्गा मंडल समितियो की ओर से सोमवार को जगह जगह दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की जायेगी साथ ही. इधर, पंडालों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. कलाकार माता के दरबार को अंतिम रूप देने में जुटे हैं l वही नगर के चौक चौराहे तथा नगर के मुख्य स्थानों को लाइट व सीरीज दे सजाया जा रहा है। साथ ही सभी दुर्गा उत्सव समितियो से मिली जानकारी के अनुसार नवरात्रि में जगह ,जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम गरबा ,जागरण ,कीर्तन जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे l
Betul Samachar- रात एक बजे चार पहिया वाहन में क्रूरता पूर्वक भरे मवेशी पकड़ाए