सुबह से रात तक मूर्तिकारों के पास लगी रही देवी मंडलों की भीड़
Navratri/मुलताई। नगर में नवरात्र के एक दिन पूर्व भी दोपहर में बारिश हुई जिससे बाहर अंचल से दुर्गा प्रतिमा लेने नगर में पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों को रिमझीम बारिश में ही प्रतिमाएं ले जाना पड़ा। हालांकि ग्रामीण बारिश का ध्यान रखते हुए पूरी तैयारी से मुलताई पहुंचे जिनके द्वारा ट्रेक्टर ट्रालियों पर पहले से ही पॉलिथिन सहित अन्य बारिश से बचाव के सामान की व्यवस्था की गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि मौसम पल पल पर बदल रहा है ऐसी स्थिति में दूर दराज के अंचल में प्रतिमाएं ले जाने के लिए पूरी तैयारी से पहुंचना आवश्यक है ताकि बाद में कोई समस्या खड़ी ना हो सके। इस दौरान रविवार सुबह से ही नगर के समस्त मूर्तिकारों के पास मंडलों के लोगों की भारी भीड़ रही तथा लोग प्रतिमाएं रात तक ले जाते रहे। इधर मूर्तिकारों द्वारा भी लगातार जुट कर आर्डर की प्रतिमाओं को पूर्ण करने का काम किया गया जिससे उन्हें दम मारने की भी फुर्सत नहीं मिली। मूर्तिकारों ने बताया कि समयावधि में प्रतिमाएं देना आवश्यक होता है इसलिए लगातार कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रतिमाओं के रंग रोगन सहित साज श्रृंगार भी शामिल है ताकि प्रतिमाएं पूर्ण होकर ही स्थापना स्थल पर पहुंच सके। नवरात्र के लिए नगर के दुर्गा मंडलों में भी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है तथा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके लिए मंडलों के सदस्यों द्वारा पूर्ण समर्पण के साथ काम किया जा रहा है। नगर में इस वर्ष लगभग 45 स्थलों पर बड़ी प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। सोमवार सुबह से ही दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना प्रारंभ हो जाएगी जिससे रात तक स्थापना का सिलसिला चलता रहेगा।
Read Also: सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का फुटा गुस्सा जय संगठन ने लगाया सड़क पर जाम
देवी श्रृंगार एवं पूजन सामग्री की दुकानों पर लगी भीड़
पवित्र नगरी में नवरात्र के चलते रविवार पूरे दिन देवी प्रतिमाओं के लिए श्रृंगार तथा पूजन की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। फव्वारा चौक से गांधी चौक रोड पर पूरे दिन देवी श्रृंगार के सामान की खरीदी मंडलों सहित घरों में प्रतिमाएं स्थापित करने वाले श्रद्धालु करते नजर आए। कपड़ों की दुकानों में देवी की स्थापना के लिए लाल कपड़ों सहित मैया को ओढ़ाने के लिए चुनरियां खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही वहीं ताप्ती तट पर पूजन सामग्री लेते हुए बड़ी संख्या में लोग नजर आए।

आज विधि विधान से होगी मां भगवती की स्थापना
नगर में सोमवार सुबह से ही विधि विधान से मां भगवती की स्थापना प्रारंभ हो जाएगी। श्रद्धालुओं द्वारा घरों में घट स्थापना भी की जाएगी जिनका नौ दिनों तक पूजन किया जाएगा। नवरात्र में घट स्थापना के बाद घटों का भी विसर्जन पवित्र स्थलों पर किया जाता है। इधर नवरात्र में प्रतिदिन देवी मंदिरों में जल अर्पित करने की मान्यता के चलते शीतला माता मंदिर तथा मरही माता मंदिर में भी तैयारियां की गई है। नवरात्र में प्रतिदिन अल सुबह से बड़ी संख्या में महिलाओं सहित पुरुष श्रद्धालु जल अर्पित करने पहुंचते हैं। नगर में सोमवार सुबह से ही पूरा नगर मां की भक्ति में लीन होगा तथा नवरात्र में देवी भजनों से पूरा नगर गूंज उठेगा।