Navratri 2025(विपुल राठौर):- झल्लार में वर्षों से चलते आ रहे नवबालक दुर्गा मंडल, पटेल मोहल्ला बजरंग चौक झल्लार में प्रतिवर्षुसार इस वर्ष भी मां भवानी की स्थापना की गई। लगभग 6 फिट की प्रतिमा 2 शेरो के साथ आसान पर विराजित मां भवानी की मूर्ति भैंसदेही से लाकर स्थापित की गई। बता दे कि प्रतिदिन यहां सुबह– शाम पूजा अर्चना कर आरती की जाती है। तथा पंचमी पर महाआरती , अष्टमी पर हवन साथ ही महानवमी पर भंडारा और विजयदशमी पर धूम धाम से मूर्ति विसर्जन किया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन सभी युवा साथी द्वारा किया जाता है। छोटे छोटे बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति , खेल कूद तथा यहां अनेक कार्यकम किए जाते हैं, बड़े हर्षौल्लास के साथ आयोजन किया जाता है।
BETUL NEWS- सेवा पखवाड़ा में क्षेत्रीय विधायक ने किया पौधारोपण