नवरात्रि के तीसरे दिन मंदिर एवं दुर्गा मां के पंडालो में भक्ति का माहौल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                   महिलाओं ने ढोल झांझ के साथ गाए मां दुर्गा के भजन दिनभर श्रद्धालु की रही भीड़

Navratri 2025: घोड़ाडोंगरी नगर में नवरात्र महोत्सव के तीसरे दिन मां दुर्गा की प्रतिस्थापित प्रतिमा के समक्ष भक्ति का माहौल बना रहा सुबह से ही सजी-धजी महिला नगर के आदर्श दुर्गा उत्सव के सेन्ट्रल चौक के परिसर पहुंची उन्होंने मां दुर्गा के पूजन एवं दर्शन किए और भजन संध्या की शुरुआत की महिलाओं ने सामूहिक रूप आल्हा की ध्वजा जैसे सुंदर सुंदर माता भजनों की प्रस्तुति ढोल और सांझ की थाप पर गूंजते भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया श्रद्धालुओं ने मां से सुख समृद्धि की कामना की और पंडाल के प्रांगण में भक्तों की भीड़ पूरे दिन बनी रही नवरात्रि के चलते पूरे नगर में धार्मिक माहौल है 9 दिन तक चलने वाले अनुष्ठानों में महिलाएं बढ़ चढ़ का हिस्सा ले रही है शोभा अग्रवाल, संगीता मांझी , के रानी कहार, ऊषा आहूजा, शोभा कहार, पार्वती यादव,कमला साहू माता जी, कुसुम जयसवाल ,रेखा अनीता कपले,प्रतिभा मालवीय प्रमुख रूप से भजनों की प्रस्तुति दी गई

Navratri 2025: पटेल मोहल्ले में विराजी 2 शेर के साथ मां भवानी

Leave a Comment