Navratri 2025- हिंदू युवा मंच महाकाली समिति की अभिनव पहल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                               पूर्व सैनिकों से कराई महाकाली को महाआरती

Navratri 2025/मुलताई। नगर के अम्बेडकर चौक पट्टन चौराहे पर हिंदू युवा मंच द्वारा विगत तीन वर्षों से भव्य महाकाली की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस वर्ष महाकाली उत्सव समिति द्वारा अभिनव पहल करते हुए नगर के पूर्व सैनिकों से मंगलवार रात महाकाली की महा आरती कराई गई। इस दौरान नगर के समस्त पूर्व सैनिक प्रतिमा स्थल पहुंचे एवं विधि विधान से महाआरती की। हिंदू युवा मंच के नरेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि महाकाली स्थापना का यह तीसरा वर्ष है । समिति द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कुछ सार्थक हो सके। उन्होंने बताया कि देश की रक्षा के लिए सीमा पर सेवाएं देने वाले सैनिकों को सम्मान देने तथा उनसे युवा वर्ग देश भक्ति की प्रेरणा ले सके उन्हें महाआरती के लिए आमंत्रित कर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा हमेशा अभिनव पहल करने का निर्णय लिया गया है ताकि युवा वर्ग प्रेरित हो सके।

महाआरती में रोज पहुंच रहे सैकड़ों श्रृद्धालुओं

महाकाली की महाआरती में प्रतिदिन सैकड़ों श्रृद्धालु पहुंच रहे हैं जहां विधि विधान से संगीतमय पांच आरती महाकाली के समक्ष की जा रही है इससे नगर का माहौल पूरी तरह धर्ममय हो गया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि 21 फीट महाकाली की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है तथा आकर्षक आज सज्जा के साथ प्रकाश व्यवस्था की गई है जिससे अंबेडकर चौक रोशन नजर आ रहा है।

Accident News: तीन अलग -अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल

Leave a Comment