Navratri 2025: नवरात्र की प्रारंभ हुई तैयारियां, मंडलों द्वारा देवी प्रतिमा स्थापना के लिए बनाए जा रहे पंडाल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
  • प्रतिमाओं का निर्माण भी अंतिम चरण में, नगर में लगभग 30 मंडलों में होती है देवी स्थापना
  • दुर्गों मंडलों में की जा रही तैयारियां

Navratri 2025/मुलताई। पवित्र नगरी में नवरात्र की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है जिसमें स्थापना को मात्र छः दिन बाकि हैं इसलिए नगर के देवी मंडलों में स्थापना की तैयारियां जोरों पर है। मंडलों द्वारा साज सज्जा की तैयारियां चालू हो गई है जिसमें नगर के लगभग 30 मंडलों में मंच सहित पंडाल आदि लगाना प्रारंभ कर दिया गया है। मंगलवार बाजार स्थित नवदुर्गा उत्सव मंडल में इस वर्ष भव्य झांकियों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है जिसके लिए पूरे बाजार परिसर को सजाया जारहा है। मंडल के चिंटू खन्ना ने बताया कि नवरात्र में देवी स्थापना की जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य प्रतिमा की स्थापना के साथ ही आकर्षक झांकियां सजाई जा रही है। इधर मूतिकारों द्वारा भी देवी प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है जहां से नगर सहित पूरे क्षेत्र में प्रतिमाएं स्थापित होने पहुंचेगी। बैतूल रोड, नागपूर रोड, अमरावती रोड, स्टेशन चौक, मासोद नाका सहित विभिन्न स्थानों पर विराजमान होने वाली देवी प्रतिमाओं के लिए मंडलों द्वारा तैयारियां की जा रही है। इधर नवरात्र में जगह जगह गरबा एवं डांडिया की परंपरा के चलते नगर में जगह जगह गरबा प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां एवं बच्चे गरबा सीख रहे हैं। नवरात्र को लेकर पूरे नगर में भारी उत्साह व्याप्त है तथा श्रद्धालु बेसब्री से मां दुर्गा के आगमन की राह देख रहे हैं जिससे पूरे 10 दिनों तक पवित्र नगरी मां की भक्ति में लीन रहेगी।

Read Also:- 51 फिट भव्य चुनरी यात्रा को लेकर बैठक संपन्न हुई

पितृ पक्ष के कारण बाजार में रौनक नहीं

वर्तमान में पितृपक्ष चल रहे हैं जिसमें सनातन संस्कृति की मान्यता अनुसार सामान की खरीदी नहीं की जाती है। इसके चलते बाजार में भी रौनक नही है तथा अन्य दिनों की अपेक्षा ग्राहक भी वाजार में नजर नहीं आ रहे हैं। इधर बारिश के कारण बाजार भी जल्दी बंद हो जाते हैं तथा दुकानों में भी ग्राहकी का अभाव बना हुआ है। पितृ पक्ष के समाप्त होते ही बाजार में भी रौनक बढ़ने की उम्मीद है। जिसकी राह दुकानदार भी देख रहे हैं। पितृ पक्ष के बाद लगातार बड़े त्योहारों के चलते बाजार में भीड़ बनी रहेगी जिसकी तैयारियों में दुकानदार भी जुट गए हैं।

Leave a Comment