Navratri 2025/भैंसदेही:- झल्लार में न जगदम्बे की तीसरी प्रतिमा जो कि बैतूल – परतवाडा मार्ग पर पुलिस थाने के सामने बजरंग मंदिर में भी मां भवानी की प्रतिमा विराजित की गई है, लगभग सन 2006 से (19 वर्षों) से मूर्ति स्थापना की का रही है, प्रतिदिन सुबह शाम नंगाड़े से आरती की जाती है तथा महानवमी पर हवन एवं भंडारे का कार्यकम किया जाता है। लगभग सैंकड़ों की संख्या में यहां लोग पूजा अर्चना करते है , मूर्ति समिति द्वारा भैंसदेही से लाई गई है, खड़े शेर पर राक्षस का वध करते हुए प्रतिमा विराजित की गई है तथा धूम धाम से दशहरा पर विसर्जन किया जाएगा।