पवित्र नगरी में मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाओं के दर्शन करने उमड़ रहे श्रद्धालु
Navratri 2025/मुलताई। पवित्र नगरी में इन दिनों नवरात्र की बहार चल रही है जिससे पूरा नगर धर्ममय नजर आ रहा है। सुबह शाम माता की भक्ति के गीत बज रहे हैं वहीं जगह जगह मंडलों में आरती की सुमधुर ध्वनी कानों में गूंज रही हैं। ताप्ती तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है वहीं मंडलों में स्थापित देवी प्रतिमाओं के दर्शनार्थ भी लोग उमड़ रहे हैं। नगर में नवरात्र पर एक से बढ़कर एक सुंदर एवं आकर्षक देवी प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। स्टेशन चौक पर स्थापित प्रतिमा में जहां मैया का सौम्य रूप नजर आ रहा है वहीं बैतूल रोड मंगलवार बाजार में भगवान शिव के साथ भगवती विराजमान हैं जिनके दर पर दर्शन करने वाले श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। नवरात्र पर नगर में गरबा डांडिया भी प्रारंभ हो रहे हैं जिससे नगर में नवरात्र की और अधिक रौनक बढ़ने की संभावना है। इधर देवी मंडलों द्वारा जागरण तथा श्याम भजन का आयोजन किया जा रहा है। पवित्र नगरी में इस वर्ष लगभग 45 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जिसमें महाकाली भी शामिल हैं। स्टेशन चौक पर स्थापित देवी प्रतिमा के संबन्ध में मंडल के सौरभ कड़वे ने बताया कि मैया के सौम्य रूप वाली प्रतिमा की स्थापना की गई है। उन्होने बताया कि पूर्व वर्षों में बड़ी प्रतिमाओं की स्थापना मंडल द्वारा की जाते रही है लेकिन इस वर्ष मध्यम आकार की प्रतिमा स्थापित की गई है जो अत्यंक आकर्षक है। इधर बैतूल रोड मंगलवार बाजार में भगवान शिव के साथ भगवती की प्रतिमा स्थापित कर आकर्षक साज सज्जा की गई है। मंडल के चिंटू खन्ना ने बताया कि प्रतिवर्ष नवरात्र में देवी स्थापना की जाती है जिसके तहत इस वर्ष भगवान शिव के साथ भगवती की स्थापना की गई है तथा प्रतिदिन विभिन्न आयोजन संपन्न हो रहे हैं।

चंडी दरबार में भक्तों की भारी भीड़: देवी मां के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त