Navratri 2025/घोड़ाडोंगरी :- नगर के हर कोने में दुर्गा उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। दुर्गा पंडालों की रंग-बिरंगी सजावट, लाइटिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी से माहौल भक्तिमय हो उठा है। आने वाले दिनों में गरबा, भजन संध्या और झांकी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिससे नगर पूरी तरह उत्सवी रंग में रंग जाएगा।
इसी कड़ी में नगर परिषद अध्यक्ष मीरावती नंदकिशोर उईके, उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह खनूजा, सभापति, वार्ड पार्षद और परिषद कर्मचारी दल ने वार्ड-वार्ड जाकर दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति सदस्यों द्वारा बताई गई समस्याओं का तत्काल निदान किया गया। कहीं बिजली व्यवस्था, कहीं पानी की सुविधा, तो कहीं साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था की मांग उठी।
नगर परिषद अध्यक्ष मीरावती उईके ने कहा
नगर में दुर्गा उत्सव की तैयारियां जारी हैं। हमने सभी पंडालों का निरीक्षण किया है और समिति द्वारा मांगी गई सुविधाओं को पूरा किया जाएगा। हर वार्ड में माता की भव्य प्रतिमाएं विराजमान होंगी और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे।
Read Also:- अज्ञात लोगों ने नाबालिग युवक पर किया हमला, पुलिस जांच में जुटी
वहीं, उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह खनूजा ने बताया
“नगर परिषद की टीम लगातार पंडालों का निरीक्षण कर रही है। पंडालों की साफ-सफाई, बिजली-पानी और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर कर्मचारियों को दिए गए हैं। हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।”
इस निरीक्षण अभियान में नगर परिषद के पार्षदगण, श्रीमती सोना राजपूत, श्रीमती कविता महाले , योगेंद्र कवडे, राहुल इवने एवं नंदकिशोर उईके, राजेश राजपूत, सुशील धुर्वे नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी और समितियों के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।