फूलों की बारिश कर किया स्वागत
Navratri 2025/भैंसदेही (मनीष राठौर):- पुण्य सलिला मां पूर्णा नगरी भैंसदेही मे एक ओर त्रिवेणी भारती नाग दादा बाबा सिद्धेश्वर नाथ प्राचीन शिव मंदिर शीतला माता मंगलवारी मोहल्ला स्थित ग्राम देवी अंबा माई नगर के सिवानों पर विराजमान होकर नगर को प्राकृतिक आपदा संक्रामक बीमारियों से खुशहाल रख सदैव सुरक्षित रखते हैं वही नगर की एकमात्र मौला अली शाह की पावन दरगाह भी सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देकर नगर में भाईचारे का संदेश देती है जहां हिंदू दिया जलता है तो मुसलमान रोशनी करता है यही नगर की पहचान है शनिवार को रात्रि समय श्री महाकाली मंडल मंगलवारी मोहल्ला में विराजित होने वाली महामाई की ऐतिहासिक शोभायात्रा नगर के पारंपरिक मार्गो से निकली जहां समस्त उत्साही युवाओं ने ढोल धम को की धुन पर माता रानी के जयकारे लगाते हुए महाकाली माई की आत्मीय अगवानी की वही नगर की मुस्लिम यूवको भाइयों ने देवी मंदिर चौक पर फूलों की वर्षा कर शोभा यात्रा का जमकर स्वागत किया युवाओं ने भाईचारे एकता की मिसाल प्रस्तुत करते हुए l
BETUL NEWS: करोड़ों के घोटाले से चांदू ग्राम पंचायत में हड़कंप
शोभायात्रा में मौजूद युवाओं का फूल माला पहनकर स्वागत किया इतना ही नहीं सभी मुस्लिम भाइयों ने कंधे से कंधा मिलाकर माता जी की यात्रा में जमकर अपने पैरों को भी थिरकाया मुस्लिम भाइयों की इस पहल का समस्त नगर में स्वागत और प्रशंसा हो रही है स्वागत कार्यक्रम में स्वागत में समाजसेवी शोएब विंध्यानी, राजा खान, फैजान पठान नदी मिर्जा, एजाज सौदागर, सलीम बाबा खान, सोनूखान, महबूब शेख, शाहरुख खान, इमरान खान, गोलू खान जंबो खान आदि मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे l