आतिशबाजी और पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने किया अभिनंदन
Navratri 2025/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही शारदेय नवरात्र का पावन पर्व आज 22 सितंबर से प्रारंभ हो जायेगा और मां दुर्गा के जयघोष के साथ पूरे शहर में नवरात्रि की भव्य धूम मचेगी। दुर्गा पंडालों की सजावट को रविवार श्रद्धालुओं ने अंतिम रूप दिया, जहां पर माता जगदंबा की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, जहां श्रद्धालु नवरात्रि नौ दिनों तक आराधना और भजन-कीर्तन करेंगे। इसके साथ श्रद्धालुओं के द्वारा पंडालों में गरबा, डांडिया के साथ जगराता किया जाएगा। नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। सुबह से लेकर देर शाम तक प्रतिमाओं और घट स्थापना का सिलसिला चलते रहेगा। नवरात्र की शुरूआत होने के पहले बाजार में भी खासी चहल पहल और रौनक दिखाई दी। एक दिन पूर्व से ही प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया। माँ पूर्णा की नगरी भैंसदेही में शनिवार शाम को नगर सेठानी के नाम से प्रसिद्ध माँ काली की प्रतिमा का आगमन हुआ।
Navratri 2025: महाकाली शुभ आगमन यात्रा का मुस्लिम भाइयों ने किया स्वागत
प्रतिमा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शीतला माता चौक पहुंची, जहां मातारानी की प्रतिमा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने रंगीन आतिशबाजी और पुष्प वर्षा करके माँ काली का अभिनंदन किया। इसके पश्चात माँ काली की प्रतिमा देवी मोहल्ले में विराजमान हेतू प्रतिमा पहुंची। जहां आज सोमवार को पूर्ण विधिविधान से मांँ काली की प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। इधर नवरात्र प्रारंभ होते ही बाजार में खरीददारी करने के लिए भी लोग पहुंचने लगे है। साज-सज्जा से लेकर अन्य सामग्रियां खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। खास तौर पर नवरात्रि के चलते सजावटी सामान, इलेक्ट्रानिक लाईटिंग, मिट्टी के कलश, घट स्थापना के लिए पूजा सामग्री खरीदी गई।