New Maruti Baleno: 4 लाख रुपये में घर लाएं मारुति बलेनो जानिए कैसे

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

New Maruti Baleno: 4 लाख रुपये में घर लाएं मारुति बलेनो जानिए कैसे,दोस्तों, अगर आप भी आने वाले दिनों में कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि आप लगभग 4 लाख रुपये में ही Maruti Baleno कार अपने घर ला सकते हैं. जी हां, आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे आप Baleno कार, जो अभी करीब 8 लाख रुपये में उपलब्ध है, उसे आप 4 लाख रुपये में कैसे प्राप्त कर सकते हैं. तो बने रहें हमारे साथ और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

कम बजट में शानदार कार (Kam Budget Mein Shaandar Car)

दोस्तों, अगर आपका बजट कम है और आप एक शानदार और कम रखरखाव वाली कार खरीदना चाहते हैं. तो आप Baleno का सेकेंड हैंड मॉडल अपने घर ला सकते हैं, जो कि आप सभी को लगभग 400000 रुपये की कीमत में मिल जायेगी. आपको ये कार कहां मिलेगी, इसकी पूरी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं.

मारुति बलेनो का शानदार इंजन (Maruti Baleno Ka Shaandar Engine)

Maruti Baleno में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. जो बहुत ही रिफाइंड है और इसमें आपको 90 PS की पावर और 113 nm का टॉर्क मिलता है. आपको इस कार में 5 गियर मिलते हैं और ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ उपलब्ध है. अगर आप ज्यादा माइलेज चाहते हैं तो आप इसका CNG वेरिएंट भी ले सकते हैं. इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है और जहां CNG की सुविधा उपलब्ध है, वहां ज्यादातर लोग CNG कारों को ही पसंद करते हैं.

New Maruti Baleno: 4 लाख रुपये में घर लाएं मारुति बलेनो जानिए कैसे

माइलेज कितना देती है ये कार (Mileage Kitna Deti Hai Ye Car)

अगर माइलेज की बात करें, तो Maruti Baleno कार अच्छी माइलेज देती है. अगर आप इस Maruti Baleno को पेट्रोल पर चलाते हैं, तो ये आपको करीब 23 का माइलेज देगी. अगर आप इसका CNG वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो आप वाकई में किस्मत के धनी हैं क्योंकि ये CNG पर करीब 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो Maruti Baleno लगभग 8 लाख रुपये में बाजार में उपलब्ध है, वहीं अगर आप इसका CNG वेरिएंट खरीदते हैं, तो इसकी कीमत आपको 1 लाख रुपये ज्यादा खर्च करनी पड़ेगी, वहीं अगर आपका बजट कम है, तो आप इसका सेकेंड हैंड मॉडल खरीद सकते हैं.

Read Also: Toyota Urban Cruiser Hyryder: शानदार माइलेज वाली दमदार कार जो मचा देगी हड़कंप

कैसे खरीदें ये कार करीब 4 लाख रुपये में (Kaise Kharide Ye Car Kareeb 4 Lakh Rupay Mein)

तो चलिए जानते हैं कैसे आप Maruti Baleno का सेकेंड हैंड मॉडल खरीद सकते हैं. दरअसल, ऑनलाइन कारों की जानकारी देने वाली वेबसाइट cardekho.com पर Maruti Baleno का 2016 Zeta वेरिएंट करीब 4.20 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. आप इस कार को EMI यानी कि लोन पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप और गाड़ियां देखना चाहते हैं, तो आप मारुति की True Value वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप अपने नजदीकी True Value showroom भी जा सकते हैं, वहां आपको सेकेंड हैंड Maruti Baleno कम दाम में मिल जायेगी.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment