New Rajdoot 175 : bawaji धोती के साथ लेकर आये राजदूत का नया मॉडल,Bullet के भी छूटे पसीने

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

राजदूत का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में सबसे पुरानी बाइक का ख्याल आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय की सबसे मशहूर मोटरसाइकिल (राजदूत) एक बार फिर भारतीय बाजारों में वापस आ रही है। इस बाइक को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। इसे अब राजदूत 175 (न्यू राजदूत 175) के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि इसे 159.7CC सेगमेंट में बनाया गया है। आइए जानते हैं न्यू राजदूत 175 के बारे में खास बातें।

भारतीय बाजार में राजदूत का नाम सुनते ही मोटरसाइकिल लवर्स के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। 70 के दशक की राजदूत मोटरसाइकिलें न सिर्फ पावरफुल मानी जाती हैं बल्कि इनका स्टाइलिश लुक भी लोगों को दीवाना बना देता है। अब अच्छी खबर यह है कि राजदूत एक बार फिर भारतीय बाजार में वापस आ रही है। अगर आप भी राजदूत के मुरीद हैं तो आपको न्यू राजदूत 175 के बारे में जरूर जानना चाहिए।

New Rajdoot 175 इंजन

नई राजदूत 175 में अब आपको बेहद पावरफुल सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। इस इंजन की क्षमता 159.7 cc होगी। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। नया इंजन 8750 rpm पर 16.04 bhp की अधिकतम पावर और 7000 rpm पर 13.85 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

New Rajdoot 175 : bawaji धोती के साथ लेकर आये राजदूत का नया मॉडल,Bullet के भी छूटे पसीने

New Rajdoot 175 किलोमीटर

नई राजदूत बाइक में इंजन पावर काफी पावरफुल होगी और साथ ही इसकी माइलेज भी काफी अच्छी होगी। इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है। राउंड हेलो हेडलाइट के साथ मोटरसाइकिल का फ्रंट लुक भी काफी आकर्षक होगा और इसमें आपको पूरी तरह से डिजिटल मीटर भी मिलेगा।

New Rajdoot 175 फीचर्स

नहीं, राजदूत 175 डिजिटल मीटर के साथ आएगा। जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। इसका मतलब है कि आप साइकिल चलाते समय भी इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप मीटर से अपनी स्पीड, फ्यूल, गियर और वास्तविक लैप टाइम देख सकते हैं।

चाची का दिल जितने आ गया है यह 24GB RAM के साथ OnePlus 13 मचाएगा धमाल,जानिए कितम

New Rajdoot 175 कीमत

नई राजदूत 175 बाइक 2024 के अंत तक भारतीय बाजारों में लॉन्च की जाएगी। हम आपको बता दें कि बाइक की शुरुआती कीमत 90,000 रुपये से 1.1 मिलियन रुपये के बीच होगी। बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमें से चुनने के लिए चार रंग विकल्प होंगे।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment