New Renault Triber: कम बजट में 7 सीटर कार! जिसके फीचर्स लगा देंगे मार्केट में आग

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

New Renault Triber: कम बजट में 7 सीटर कार! जिसके फीचर्स लगा देंगे मार्केट में आग,अगर आप कम बजट में एक ऐसी फैमिली कार लेना चाहते हैं, जो स्पेस के मामले में लाजवाब हो, तो आपके लिए मार्केट में एक दमदार विकल्प मौजूद है. दरअसल, मार्केट में Renault Triber नाम की एक MPV (Multi Purpose Vehicle) मौजूद है जो न सिर्फ स्पेशियस है बल्कि इसमें काफी दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं.

ये 7 सीटर कार है. ऐसे में अगर आप इसे खरीदते हैं, तो ये आपके लिए एक profitable डील साबित हो सकती है. ये MPV भारत में काफी पसंद की जाती है. तो चलिए आपको इसकी खासियतों के बारे में बताते हैं.

New Renault Triber: कम बजट में 7 सीटर कार! जिसके फीचर्स लगा देंगे मार्केट में आग

Triber का इंजन और पावर

Triber में आपको 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 72 PS और 96 Nm का आउटपुट देने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. ये लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. Triber में आपको 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे आप थर्ड रो सीट को फोल्ड करके 625 लीटर तक बढ़ा सकते हैं. ये कार पांच मोनोटोन और पांच डुअल टोन कलरों में उपलब्ध है.

यह भी पढ़िए: worlds most expensive luxury cars in 2024: यह है दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कार जिसे देख उड़ जायेगे हर किसी के होश

Triber के फीचर्स

Triber में आपको 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto कनेक्टिविटी, Apple CarPlay कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेंट्रल कंसोल में कूल्ड स्टोरेज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, LED टर्न इंडिकेटर्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, स्टीयरिंग माउंटेड म्यूजिक और फोन कंट्रोल्स और दूसरी और तीसरी रो के लिए AC वेंट्स मिल जाते हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी ये कार काफी फीचर्ड है, इसमें चार एयरबैग्स (फ्रंट और साइड), ABS with EBD, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा मिलता है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment