Nissan Gravite: जनवरी में लॉन्च होगी दमदार 7 Seater कार, जानिए इसमें क्या होगा खास

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Nissan Gravite:- जापानी ऑटोमेकर निसान अगले 14 से 16 महीनों में तीन नए मॉडल लॉन्च करके तेज़ी से बढ़ते भारतीय ऑटो मार्केट में अपना बिज़नेस बढ़ाने पर फोकस कर रही है। गुरुवार को, निसान ने अपनी किफायती 7-सीटर SUV, ग्रेविट की एक झलक दिखाई, जिसे अगले जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। निसान ने 2026 के बीच में मिड-साइज़ SUV टेक्टन और 2027 की शुरुआत में एक और 7-सीटर SUV लॉन्च करने की योजनाओं की भी घोषणा की। कंपनी ने बताया कि इन मॉडलों को खास तौर पर भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन और डेवलप किया गया है। 7-सीटर ग्रेविट इसी रणनीति का हिस्सा है।

सेल्स नेटवर्क को बढ़ाने पर भी जोर दे रही है कंपनी

निसान की भारतीय सब्सिडरी निसान मोटर इंडिया, भारत में अपने बिजनेस को बढ़ाने की रणनीति के तहत वित्त वर्ष 2026-27 के आखिर तक अपने सेल्स नेटवर्क को मौजूदा 155 से बढ़ाकर 250 करने की भी योजना पर काम कर रहा है। निसान के चेयरमैन (अफ्रीका, पश्चिम एशिया, भारत और ओशनिया) मैसिमिलियानो मेसिना ने कहा, “आने वाली मॉडल सीरीज ग्लोबल एक्सपीरियंस पर आधारित है, लेकिन इन्हें खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। ये नए मॉडल भारत में ही बनाए गए हैं और भारत से ही दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किए जाएंगे। इसलिए भारत निसान के लिए सिर्फ बिक्री का एक बाजार नहीं, बल्कि विकास एवं रणनीति का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी बन गया है।” 

Read Also: Mahindra XUV 7XO जनवरी में होगी लॉन्च!  मिलेगा ट्रिपल स्क्रीन सेटअप – 

अफ्रीका, एशिया एवं ओशिनिया के प्रदर्शन में लगातार मजबूत योगदान दे रहा है भारत

मेसिना ने कहा कि भारत अफ्रीका, एशिया एवं ओशिनिया के प्रदर्शन में लगातार मजबूत योगदान दे रहा है और निसान मोटर इंडिया कंपनी की रणनीति में अहम भूमिका निभा रही है। इस मौके पर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, “नया मॉडल ग्रेवाइट भारतीय बाजार में कंपनी की नई प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसे भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ये हमारी नई प्रोडक्ट सीरीज का दूसरा मॉडल है और हमारे परिवर्तन यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। “

फिलहाल भारत में सिर्फ मैग्नाइट की बिक्री करती है कंपनी

फिलहाल, निसान भारत में सिर्फ एक मॉडल Magnite की ही बिक्री कर रहा है। कंपनी ने बताया कि मैग्नाइट का एक्सपोर्ट दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 65 बाजारों में किया जाता है, जो भारत को निसान के लिए एक महत्वपूर्ण मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट सेंटर बनाता है। 

Leave a Comment