Nissan ने उठाया अपनी नई टेकटॉन SUV से पर्दा; जानें लॉन्च की टाइमलाइन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Nissan Tekton SUV:- Nissan India अपनी नई मिडसाइज SUV Nissan Tekton को 4 फरवरी 2026 को ग्लोबल लेवल पर पेश करने जा रही है. यह SUV निसान की भारत में मजबूत वापसी का संकेत मानी जा रही है. कंपनी इसे Renault Duster की नई जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है. CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनी यह 5-सीटर SUV जून 2026 तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. इसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से 18 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. लॉन्च के बाद Nissan Tekton का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara और आने वाली Tata Sierra जैसी गाड़ियों से होगा.

भारत में लॉन्च की संभावना

Nissan Tekton का वर्ल्ड प्रीमियर 4 फरवरी 2026 को होने वाला है। हालांकि इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने के बाद धीरे-धीरे बाजारों में उतर जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि भारत में यह गाड़ी 2026 के बीच लांच होगी और 2026-27 में Nissan भारत की सड़कों पर अपनी पकड़ बनाएगा। क्योंकि MPV Gravite के बाद Nissan Tekton की लॉन्चिंग Nissan को मॉडर्न SUV सेगमेंट में एक मजबूत खिलाड़ी बनाएगी। वही कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 10.5 लाख से 20 लाख के बीच बताई जा रही है।

दमदार एक्सटीरियर

 Nissan Tekton ने अपनी अब तक की सारी कलाकारी इस कार में डाल दी है। जी हां इसका लुक काफी बॉक्सी, मजबूत और प्रीमियम है।

  •  बड़ी ग्रिल, डबल क्रोम स्ट्रिप इसे काफी इंप्रेसिव बनाते हैं। 
  • C आकर के LED हेडलैंप और LED टेल लाइट इसे स्टाइलिश लुक देते हैं।
  •  स्क्लप्टेड बोनट, मजबूत व्हील आर्च और मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स इस डिजाइन को और भी ज्यादा स्टेंट लुक देते हैं।
  •  गाड़ी में डुएल टोन बम्पर और SUV जैसी क्लैड्डिंग इसे शानदार रोड प्रसेंस देती हैं।

Read Also: इस दिन लॉन्च होने जा रही Tata Punch Facelift, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक यहां जानें क्या-क्या मिलेगा नया?

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी

 Nissan Tekton के इंटीरियर को लेकर अब तक कोई भी खबर सामने नहीं आई है। लेकिन जो टीजर और रिपोर्ट सामने आए हैं उससे पता चलता है कि यह इंटीरियर काफी प्रीमियम होने वाला है। यह इंटीरियर भारत की बड़ी ब्रांड को टक्कर देने वाला इंटीरियर होगा।

  • Nissan ने Tekton के इंटीरियर में सारे लेटेस्ट फंक्शन इस्तेमाल किए हैं। 
  • बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 
  • वायरलेस चार्जिंग
  •  ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल 
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 
  • सनरूफ 
  • लेवल 2 सेफ्टी फीचर्स 
  • 360 डिग्री कैमरा
  • मल्टीपल एयरबैग सुरक्षा पैकेज इत्यादि 

प्लेटफॉर्म इंजन और परफॉर्मेंस

Nissan Tekton को Renault-Nissan के CMF-8  प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है। इसकी सबसे खास विशेषता होगी इसका इंजन जिसमें,

  • 1.3L वाला टर्बो पैट्रोल इंजन, 
  • इसके अलावा इस अन्य इंजन विकल्प जैसे कि 1.00L  टर्बो और 
  • 1.5L नेचरली रेस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में भी लॉन्च किया जाएगा।
  •  ट्रांसमिशन की बात करें तो मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही विकल्प दिए जाएंगे।
  • और आने वाले समय में इसमें AWD  की सुविधा भी दी जाएगी।
  •  मतलब यह गाड़ी अपने इंजन और ट्रांसमिशन जैसे दमदार कंफीग्रेशन से शहर और हाईवे दोनों में अच्छा ड्राइविंग अनुभव देगी।

Leave a Comment