NSS Day- शासकीय महाविद्यालय में एनएसएस दिवस मनाया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

NSS Day/मुलताई। शासकीय महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. एल.एल. रावत एवं महिला इकाई की संयोजक डॉ. ममता राजपूत ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता और समाज के लिए इसके योगदान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा गीत प्रस्तुति से हुई। सेवा पखवाड़े की श्रृंखला में 24 सितम्बर को लघु एवं कुटीर उद्योगों के प्रति जागरूकता विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक टी.एन. नागवंशी एवं प्रो. पूजा देशमुख ने विषय पर प्रकाश डाला। डॉ. विनय राठौर ने लघु उद्योगों के महत्व एवं रोजगार सृजन में उनकी भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर प्रो. कृष्णा नरवरे ने प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत कर छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. तारा बारसकर, डॉ. सिद्धार्थ पंडोले, प्रो. दिलीप धाकड़े, अंजलि सौदागर, डॉ. वर्षा वानखेडे, दीपिका पिपरदे सहित महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Navratri 2025- हिंदू युवा मंच महाकाली समिति की अभिनव पहल

Leave a Comment