Oben Rorr: 1.50 लाख की बाइक पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट, सिंगल चार्ज में 187km की रेंज

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की रेंज और डिमांड दोनों ही बढ़ रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां नए-नए ऑफर दे रही हैं। 15 अगस्त के मौके पर ओबेन इलेक्ट्रिक ने फ्रीडम ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक बाइक पर हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। ओबेन रॉर की कीमत 1.50 लाख रुपये है। आइये जानते हैं इस बाइक पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…

Oben Rorr ओबेन ने दिया फ्रीडम ऑफर

ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी ओबेन रॉर बाइक पर फ्रीडम ऑफर पेश किया है, इस ऑफर के तहत 15 अगस्त तक बाइक खरीदने पर 25,000 रुपये की बचत का मौका है। ओबेन रॉर की कीमत 1.50 लाख रुपये है। यानी इस बाइक को अब खरीदने से आपको फायदा होगा। आइये जानते हैं बाइक के फीचर्स के बारे में…

Oben Rorr फुल चार्ज में 187km की रेंज

ओबेन रॉर एक पावरफुल स्टाइलिश बाइक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4.4 kWh क्षमता की बैटरी है जो IP67 रेटिंग के साथ आती है। फुल चार्ज में यह बाइक 187km की रेंज देती है जो काफी अच्छी है। इसे 80% तक चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 100 kmph तक है। यह महज 3 सेकेंड में 0-40 की स्पीड पकड़ लेती है।

Oben Rorr शानदार फीचर्स

ओबेन रॉर इलेक्ट्रिक बाइक में कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 200mm का ग्राउंड क्लियरेंस, 230mm का वॉटर वेडिंग, इसमें Eco, City और Havoc राइडिंग मोड्स मिलते हैं। यह कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। इसके अलावा राइडर अलर्ट सिस्टम, जियो फेंसिंग थेफ्ट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं। कंपनी बैटरी पर तीन साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी भी देती है। ओबेन रॉर इलेक्ट्रिक बाइक का सीधा मुकाबला Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक से है।

क्या Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक वैल्यू फॉर मनी है?

जिस कीमत पर यह बाइक ऑफर के साथ फिलहाल आ रही है वह वाकई इसे वैल्यू फॉर मनी बनाती है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह बाइक निराश नहीं करती है। अब चूंकि हमने इस बाइक की टेस्टिंग नहीं की है इसलिए इसके परफॉर्मेंस पर अभी कमेंट करना सही नहीं होगा।

Read Also: New Tata Altroz: आ गई धांसू फीचर्स वाली मजबूती की मिशाल Tata Altroz की SUV कार 24kmpl माइलेज के साथ जाने कीमत

यह डेली यूज के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। और हां अगर आप पूरे महीने इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि यह पेट्रोल वाली स्कूटी या बाइक के मुकाबले कितनी किफायती है। ओबेन रॉर इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले एक बार जरूर टेस्ट राइड कर लें।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment