18 नवंबर को 200MP कैमरा के साथ भारत में धमाकेदार एंट्री करेगी Oppo Find X9 Series

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Oppo Find X9 Series:- OPPO ने अपनी Find X9 सीरीज़ को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह सीरीज़ 18 नवंबर को भारत में लॉन्च होगी। इस लाइनअप के बेस और प्रो मॉडल चीन और वैश्विक बाज़ार में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। भारत में लॉन्च की तारीख के साथ, ब्रांड ने अपने नए LUMO इमेज इंजन का भी खुलासा किया, जिसे अब तक की सबसे उन्नत इमेजिंग तकनीक कहा जा रहा है। यह सिस्टम फोटोग्राफी को शानदार बना सकता है।

ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि ओप्पो Find X9 सीरीज़ 18 नवंबर को भारत में लॉन्च होगी। इसके साथ, उपयोगकर्ता कंपनी की अब तक की सबसे उन्नत फोटोग्राफी तकनीक का अनुभव कर पाएँगे। कंपनी का दावा है कि LUMO इमेज इंजन स्मार्टफोन फोटोग्राफी को “मानव जैसी सटीकता” प्रदान करेगा, जिससे हर तस्वीर बिल्कुल वास्तविक और आकर्षक लगेगी।

LUMO OPPO का इन-हाउस डेवलप किया गया इमेजिंग प्लेटफार्म है जो ऑप्टिक्स, कलर साइंस, सेंसर कंट्रोल और कम्प्यूटेशनल प्रोसेसिंग को एक साथ जोड़ता है। यह कैमरा सिस्टम तस्वीरों को किसी भी आर्टिफिशियल इफेक्ट या ओवर-शार्प टोन से दूर रख सकता है। जिससे आउटपुट पूरी तरह नैचुरल मिल सके। इसका उद्देश्य “रियलिस्टिक लाइट, सटीक कलर, गहराई और टोनल बैलेंस” देने का है।

Read Also: OnePlus Pad 2 लॉन्च, 10000mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, जानें कीमत –

LUMO सिस्टम तस्वीरों में चार अहम पहलुओं पर काम करता है। जिसमें सटीक स्किन टोन और कलर रीप्रोडक्शन, स्मूद टोन ट्रांजिशन, नेचुरल डेप्थ और बैकग्राउंड से सही सेपरेशन और बिना कृत्रिम ब्लर के सही बोकेह इफेक्ट शामिल हैं।

OPPO Find X9 Series में यह नया LUMO सिस्टम MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट पर आधारित होगा। इसका Imagiq NPU और ISP कैमरा के कलर, डेप्थ और मोशन को रियल-टाइम में प्रोसेस कर सकता है। कंपनी के अनुसार Find X9 सीरीज लंबे समय तक 4K वीडियो शूटिंग और हाई-लोड फोटोग्राफी के दौरान भी परफॉरमेंस लॉस से मुक्त रह सकती है।

चीन के मॉडल में स्पेक्स की बात करें तो फाइंड एक्स9 में 6.59 इंच का डिस्प्ले है। वहीं, प्रो मॉडल 6.78 इंच के साथ आता है। दोनों ही फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले हैं। दोनों फोन MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज है।

फोटोग्राफी के लिए बेस मॉडल में 50MP का Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का  अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। प्रो मॉडल में कंपनी ने 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया है। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल में 50MP का टेलीफोटो सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फाइंड एक्स9 में 32MP का फ्रंट कैमरा है। प्रो में 50MP का फ्रंट कैमरा है। OPPO Find X9 Pro में 7,500mAh बैटरी दी गई है। जबकि बेस में 7,025mAh बैटरी है। यह फोंस पानी से बचाव के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आते हैं।

Leave a Comment