Paneer Bread Pakoda Recipe:- अगर आप भी रोज के नाश्ते से बोर हो गए हैं तो पनीर ब्रेड पकोड़ा बनाकर खा सकते हैं। पनीर ब्रेड पकौड़ा खाने में जितना टेस्टी लगता है बनाने में उतना ही आसान है। ये नाश्ता प्रोटीन का पॉवरपैक है। इस नाश्ते को हेल्दी इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि इसमें प्रोटीन से भरपूर पनीर है। बेसन भी हाई प्रोटीन सोर्स है। इन दोनों चीजों को खाने के बाद लंबे समय तक भूख नहीं लगती है। इसलिए पनीर ब्रेड पकोड़े को नाश्ते का अच्छा विकल्प माना जाता है। बच्चे और बड़े सभी को पनीर ब्रेड पकोड़ा का स्वाद पसंद आएगा। आप इसे हरे धनिए की चटनी के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
पनीर ब्रेड पकोड़ा रेसिपी
पहला स्टेप- पनीर ब्रेड पकोड़ा बनाने के लिए आपको पनीर, ब्रेड और बेसन चाहिए होगा। स्टफिंग तैयार करने के लिए हरा धनिया, हरी मटर और हरी मिर्च ले लें। अब पनीर को मैश करके उसमें उबली हुई हरी मटर, बारीक कटा हरा धनिया, हरी मिर्च, नमक और चाट मसाला मिलाएं।
Read Also: Amla Achar Recipe: सर्दियों में खाएं आंवले का अचार, ये है बनाने की विधि –
दूसरा स्टेप- अब एक बाउल में बेसन का थोड़ा गाढ़ा घोल तैयार कर लें। बेसन का घोल ऐसा होना चाहिए जैसा पकोड़े के लिए बनाते हैं। इसमें नमक और थोड़ी पिसी लाल मिर्च डाल दें। आप इसमें बारीक कटा हरा धनिया भी डाल सकते हैं। अब ब्रेड लें और उसके अंदर पनीर की तैयार की गई स्टफिंग भर दें। ब्रेड को दोनों हाथों से अच्छी तरह दबा दें और इसे बेसन के घोल में डिप करके तेल में डालकर सेंक लें।
तीसरा स्टेप- हल्का ब्राउन होने पर ब्रेड पकोड़े को निकाल लें और इसे बीच से कट कर लें। तैयार है पनीर का स्वादिष्ट ब्रेड पकोड़ा। आप इसे हरे धनिए की चटनी से खा सकते हैं। बच्चों को सॉस से भी ब्रेड पकोड़ा खूब पसंद आता है। ये सुपर हेल्दी नाश्ता खाकर लंबे समय तक पेट भरा रहेगा।

