PM Awas Yojana : MP के 21 जिलों में PVTG परिवारों के लिये बनेंगे पक्के आवास, जानिए पूरी खबर –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

PM Awas Yojana :- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जन-आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) के तहत मध्य प्रदेश को 33 हजार 138 आवास स्वीकृत किए हैं। पीएम जन-मन के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय विशेष रूप से कमजोर और पिछड़े जनजाति समूह (पीवीटीजी) परिवारों के लिए ‘पक्के घर’ बना रहा है। मंत्रालय ने राज्य के 21 जिलों में रहने वाले पीवीटीजी परिवारों को पक्के मकानों की सौगात देकर यह विशेष मंजूरी दी है। जनजातीय कार्य, लोक संपत्ति प्रबंधन और भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने मध्य प्रदेश को बड़ी संख्या में पीएम आवास स्वीकृत करने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। मध्य प्रदेश को ये पीएम आवास 25 नवंबर को स्वीकृत किए गए हैं।

इन जिलों में बनेंगे पक्के आवास (PM Awas Yojana)

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा श्योपुर जिले को 7561, शिवपुरी को 5154, उमरिया को 4092, शहडोल 2591, अशोकनगर 2294, गुना 2084, सिंगरौली 1895, डिंडोरी 1532, अनूपपुर 1522, सीधी 1042, मंडला 903, मुरैना 695, विदिशा 448, बालाघाट 401, ग्वालियर 266, छिंदवाड़ा 202, नरसिंहपुर 158, सिवनी 117, दतिया 110, जबलपुर 42 एवं रायसेन जिले को 29 पीएम आवास मंजूर किये गये हैं। मध्यप्रदेश को 1 लाख 44 हजार 200 पीएम आवासों की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है। इस प्रकार मध्यप्रदेश को अब तक 1 लाख 77 हजार 338 पीएम आवास स्वीकृत हो चुके हैं।

Read Also : Tomato Price – टमाटर की कीमतों में बड़ा बदलाव, केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम

24 जिलों में रहने वाले पीवीटीजी परिवारों के लिए चल रही हैं योजनायें (PM Awas Yojana)

केन्द्र सरकार द्वारा पीएम जन-मन के तहत प्रदेश के 24 जिलों में रहने वाले पीवीटीजी परिवारों के समग्र विकास के लिये विभिन्न प्रकार के विकास एवं हितग्राहीमूलक कार्य किये जा रहे हैं। पीएम जन-मन में ‘सबको पक्का घर’ के तहत सभी पीवीटीजी परिवारों के पक्के घर बनाकर इन घरों में विद्युतिकरण भी कराया जा रहा है।

Leave a Comment