PM Kisan Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई थी. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर 4 महीने में 2000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस तरह साल भर में किसानों को तीन किस्तों में कुल 6,000 की मदद मिलती है. जल्द ही इस योजना के तहत 20वीं किस्त जारी होगी. इस बीच किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकार इस योजना में मिलने वाली 6000 की राशि में जल्द ही इजाफा कर सकती है.
आगामी बजट में सरकार किसानों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए PM-KISAN की राशि 2000 रुपये बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो इस स्कीम के तहत पात्र किसानों को 6000 के बजाय 8000 रुपये मिलेंगे. PM-KISAN की राशि बढ़ाने से सरकारी खजाने पर 20 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा.
अभी कहां किसानों को मिल रहे 8000 रुपये?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देशभर के तमाम किसानों को मिलता है. देशभर के तो बाकी किसानों को 6000 रुपये मिल रहे हैं, लेकिन राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां किसानों को सम्मान निधि के तहत 6000 के बजाय 8000 रुपये दिए जाते हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अन्नदाता उत्थान संकल्प के तहत योजना में 2000 रुपये की राज्य सरकार की ओर से बढ़ोतरी की थी. अगर केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना की राशि को 8000 कर देती है, तो राजस्थान के किसानों को सालाना 10000 रुपये मिलने लगेंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए शर्तें
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए.कृषि भूमि के मालिक होना जरूरी है. पति-पत्नी और नाबालिग बच्चों के संयुक्त परिवार को एक यूनिट के रूप में परिभाषित किया गया है.
जून में आ सकती है 20वीं किस्त
PM नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त ट्रांसफर किए थे. PM-KISAN योजना के तहत किसानों के खाते में 20वीं किस्त जून 2025 तक आ सकती है. फाइनल डेट और लोकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
e-KYC करवाना जरूरी
किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को e-KYC करवाना भी जरूरी है. अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है. लाभार्थी किसानों को 30 अप्रैल से पहले e-KYC करवाना जरूरी है.
लैंड वेरिफिकेशन कराना जरूरी
किसान पीएम किसान योजना से जो जुड़े हैं, लेकिन अगर वे लैंड वेरिफिकेशन नहीं करवाते हैं, तो वे किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं. इसलिए जिन किसानों ने इस काम को नहीं करवाया है, वो 30 अप्रैल तक इसे करवा लें.
मोबाइल और बैंक अकाउंट लिंकिंग
इसी तरह जिन किसानों का आधार मोबाइल और बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होगा, उनको भी किस्त नहीं मिलेगी. ऐसे किसानों को अपने बैंक जाकर आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जल्द से जल्द लिंक करवाना होगा.
कैसे चेक करें अपना स्टेटस?
- अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं, तो 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं… इसका पता लगाने के लिए आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर जाना . आप चाहे तो योजना की किसान ऐप पर भी जा सकते हैं.
- यहां पर आपको ‘Beneficiary List’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपना राज्य चुनना हैफिर अपना जिला, सब-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
- इसके बाद आपको ‘Get Report’ वाले बटन पर क्लिक करना है. ऐसा करते ही आपके सामने लाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी, अगर आपका नाम इस सूची में है तो आपको किस्त का लाभ मिलता है.
अब तक ट्रांसफर हुआ कितना अमाउंट?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार ने अब तक कुल 3.68 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए हैं. इस बार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए 9.8 करोड़ किसानों को 22,000 करोड़ रुपये की राशि दी गई है. इसमें 2.41 करोड़ महिला किसान भी शामिल हैं.