इस दिन आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त? जानिए लेटेस्ट अपडेट-

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

PM Kisan Yojana:- मध्यप्रदेश समेत देशभर के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। अब तक 19 किस्तों का लाभ किसानों को मिल चुका है और हर साल तीन किश्तों में 6 हजार रुपये की सहायता सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस बार किसानों को उम्मीद थी कि जून में ही 2 हजार रुपये की अगली किस्त आ जाएगी, लेकिन तारीख आगे बढ़ गई और किसान अभी भी नई तारीख का इंतजार कर रहे हैं।

कब आएगी 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana)

मध्यप्रदेश समेत पूरे देश के पात्र किसानों के खातों में आखिरी बार फरवरी में 19वीं किस्त ट्रांसफर की गई थी। उसके बाद जून में अगली किस्त आने की चर्चा थी, मगर ऐसा नहीं हो पाया। अब माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री 18 जुलाई को बिहार में होने वाले कार्यक्रम से 20वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे, लेकिन वह भी टल गया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही केंद्र सरकार इस पर नई तारीख का ऐलान कर सकती है, जिससे किसानों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म हो जाएगा। आधिकारिक घोषणा का सभी को इंतजार है और जैसे ही तारीख तय होगी, मध्यप्रदेश समेत पूरे देश के किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

फार्मर आइडी और पात्रता पर भी नजर रखनी होगी (PM Kisan Yojana)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर पात्र किसान को सालाना 6 हजार रुपये की मदद मिलती है, जो तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना के लिए अब फार्मर आइडी अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने पहले जून तक का लक्ष्य रखा था लेकिन राज्यों में प्रगति धीमी रहने पर इसे जुलाई तक बढ़ाया गया। समीक्षा में पता चला कि मध्यप्रदेश में अब तक करीब 85% फार्मर आइडी बन चुके हैं। योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने फार्मर आइडी बनवाया है और बाकी जरूरी दस्तावेज अपडेट कर रखे हैं।

Top 5 Sarkari Yojana- किसानों के लिए बेस्ट हैं ये 5 सरकारी योजनाएं, जानें कैसे उठाएं फायदा

किन किसानों को मिलेगा इस योजना का फायदा (PM Kisan Yojana)

मध्यप्रदेश के वे किसान जो स्थायी निवासी हों और जिनके पास दो हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य भूमि हो, वही इस योजना के पात्र माने जाते हैं। साथ ही उनके पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है। योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को हुई थी और तब से अब तक किसानों को लगातार किस्तों का लाभ मिलता आ रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द ही केंद्र सरकार किसानों के खातों में 2 हजार रुपये की अगली यानी 20वीं किस्त ट्रांसफर करेगी।

Leave a Comment